ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 12:26 PM IST

Naxal Encounter in Dantewada बीजापुर दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. Dantewada Bijapur Border

Naxal Encounter in Dantewada Bijapur Border
दंतेवाड़ा में मुठभेड़

दंतेवाड़ा : किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गमपुर जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. जवानों ने नक्सली का शव बरामद किया और शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर: बीजापुर दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना पुलिस ने जताई है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मीडिया को बताया, "18 मार्च को दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गमपुर के जंगल में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी."

"डीआरजी (DRG), बस्तर फाइटर्स (BFR) दंतेवाड़ा और सीआरपीएफ 111, 230, 231 बटालियन (CRPF) की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली को मार गिराने में दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है." - गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद: मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल के आस पास सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया. पुलिस ने एक बंदूक, भारी मात्रा में गोला बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री भी जब्त की है. सुरक्षबलों की टीम आसपास के जंगल में सर्चिंग अभियान जारी रखे हुए है.

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, C-60 कमांडो ने 36 लाख के इनामी 4 नक्सलियों को किया ढेर
नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में लाल आतंक पर लोन वर्राटू भारी, दो नक्सलियों का सरेंडर, अब तक 681 माओवादियों ने डाले हथियार
कांकेर में 8 लाख के इनामी नक्सली ढेर, डेढ़ महीने में 5 नक्सलियों का एनकाउंटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.