ETV Bharat / bharat

JEE MAIN 2024 के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं शुरू, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में कई सेंटरों पर आई दिक्कतें - NATIONAL TESTING AGENCY

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 11:44 AM IST

JEE MAIN 2024
JEE MAIN 2024

JEE MAIN 2024 के दूसरे चरण के लिए आज से परीक्षा शुरू हो गई. सुबह पहली पारी में 9 बजे से 12 बजे तक एग्जाम हो रहे हैं जिसके लिए सुबह 7:20 से ही कैंडिडेट्स की एंट्री के लिए खोली गई. कैंडिडेट्स को 8:30 बजे तक एट्री दिया गया. इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केंद्र के साथ अन्य कई जगह पर भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस में कुछ दिक्कतें सामने आईं. दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से आयोजित की जाएगी.

JEE MAIN 2024 के अप्रैल सेशन की परीक्षाएं शुरू

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के दूसरे सेशन अप्रैल की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. इन परीक्षाओं के लिए सुबह पहली पारी में 9 से 12 बजे तक एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. सुबह कैंडिडेटस को एग्जाम सेंटर में एंट्री के समय इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केंद्र सहित कई अन्य सेंटरों पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस में इश्यू सामने आया. यह लैब में होने वाली बायोमैट्रिक अटेंडेंस का मामला था जिसके चलते करीब 15 मिनट तक कैंडिडेट को रुकना पड़ा.

बायोमेट्रिक अटेंडेंस में समस्या के चलते कैंडिडेट्स की लंबी कतार लग गई. कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने के बाद जांच में भी काफी समय लग रहा था ऐसे में फिर एक की जगह दो लाइन बनाकर एंट्री दी गई. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में आई दिक्कत के चलते कैंडीडेट्स को 8:30 बजे के बाद भी प्रवेश दिया गया. केंद्र पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में थोड़ी देर के लिए दिक्कत की बात भी स्वीकारी.

पढ़ें: JEE MAIN 2024 : इंडिविजुअल सब्जेक्ट की कटऑफ का डर! नियम समझें स्टूडेंट्स - JEE Main Cut Off

कैंडिडेट्स को एंट्री के पहले लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, जिसमें सभी कैंडिडेट्स की मेटल डिटेक्टर के जरिए चेकिंग की गई. इसके साथ ही उनके पास यह भी देखा गया कि उनके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या अन्य प्रतिबंधित सामग्री तो नहीं है. वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 से 6 बजे के बीच आयोजित होगी, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 1:20 बजे से प्रवेश दिया जाएगा, जो कि 2:30 बजे तक एंट्री मिलेगा. अप्रैल सेशन में करीब 12 लाख के आसपास कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड हैं. बता दें कि जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा 4 से 12 अप्रैल के बीच 11 पारियों में आयोजित हो रही है. इसमें 10 पारियों में 4, 5, 6, 8 व 9 अप्रैल को बीई बीटेक का एग्जाम होगा, जबकि 12 अप्रैल को एक पारी में बी-आर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा होगी.

नोज पिन और इयर रींग्स बना परेशानी का सबब: जेईई मेन के एग्जाम के दौरान ज्वेलरी पहन कर आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन कुछ कैंडिडेट नोज पिन और इयर रिंग्स पहन कर आ गई थी. ऐसे में उन्हें तुरंत खुलवाया गया. इसकी वजह से भी उन्हें एंट्री में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी तरह से कुछ कैंडीडेट्स अंगूठी, हाथ में कड़े और गले में चेन भी पहन कर आ गए थे जिन्हें भी खुलवाया गया.

5G जैमर से लेकर नकल रोकने के लिए कई इंतजाम : इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए 5G जैमर का भी उपयोग परीक्षा केंद्र के आसपास किया जा रहा है. इसके अलावा सीसीटीवी सिस्टम से भी पूरी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है. वहीं सेंट्रल कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से सीधा सीसीटीवी के जरिए सेंटर की एक्टिविटी पर निगरानी की जा रही है. पूरी परीक्षा को सफल संचालन के लिए दो नेशनल, रीजनल व सिटी कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं. इसके अलावा ऑब्जर्वर, टेक्निकल और डिप्टी ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं.

Last Updated :Apr 4, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.