ETV Bharat / bharat

छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलने पर भड़के NCPCR के अध्यक्ष, महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश - Mahendragarh School Bus Accident

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 13, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 11:05 PM IST

national commission for protection of child rights chairman orders Action against deo in Mahendragarh School Bus Accident
DEO के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

National commission for protection of child rights chairman orders Action against Deo : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में निजी स्कूल बस हादसे के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा खामियों को देखते हुए स्कूल में दाखिले पर भी रोक लगा दी.

महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

महेंद्रगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में निजी स्कूल बस हादसे से बच्चों की मौत मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.

महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

दरअसल शुक्रवार को महेंद्रगढ़ क्षेत्र के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो GL पब्लिक स्कूल कनीना पहुंचे. वहां जाने के बाद प्रियांक कानूनगो का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पहले कड़े शब्दों में चेतावनी दी और फिर गाइडलाइन्स का पालन नहीं करवा पाने पर महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए.

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर मुख्य सचिव के सख्त आदेश- कितना भी बड़ा दबंग हो, कार्रवाई करें, गलत करने वालों को जूते मारो

"दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा"

प्रियांक कानूनगो ने इस दौरान कहा कि स्कूल में जब तक सुरक्षा खामियां ठीक नहीं की जाती, तब तक नए दाखिले नहीं होंगे. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष ने इस दौरान जिले के अफसरों की बैठक भी ली और कहा कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी जाएगी, ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में होने से रोका जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान बैठक में एसपी अंश वर्मा, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, आरटीए सचिव मनोज कुमार, सीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य, डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव और बाकी अफसर भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट में भयानक खुलासा, ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को बताया था कि ड्राइवर नशे में है, उसके बाद...

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: स्कूल प्रिंसिपल, सचिव और बस ड्राइवर गिरफ्तार, ADC की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित

Last Updated :Apr 13, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.