ETV Bharat / bharat

कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम में शामिल हुए एमपी के सीएम मोहन यादव, कहा अयोध्या पूरा हुआ अब मथुरा बाकी है

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 9:57 PM IST

MP CM Mohan Yadav
कृषक उन्नति योजना

MP CM Mohan Yadav मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचे. मोहन यादव कृषक उन्नति योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए. मध्यप्रदेश के सीएम ने कृषक उन्नति योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में 638 करोड़ 23 लाख 84 हजार की राशि ट्रांसफर की. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या तो मिल गया मथुरा अभी भी बाकी है. बालोद में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए और कहा कि मेरे लिए भी खुशी की बात है कि मेरे खाते में भी अंतर की राशि आएगी. Krishak Unnati Yojana

कृषक उन्नति योजना
दुर्ग में हुआ शानदार स्वागत

राजनांदगांव/बालोद: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. मोहन यादव कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों के खाते में 638 करोड़ 23 लाख की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की. मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब राम राज्य आ गया है. गांव गरीब और किसानों की ये सरकार लगातार आपके लिए काम कर रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या तो मिल गया है अब मथुरा बाकी है.

'छत्तीसगढ़ में पानी की जगह पैसों की बरसात हो रही': मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ सरकार और मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पैसों की बरसात हो रही है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य बीजेपी की सरकार में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. तीन महीने में सरकार ने जनता से जो भी वादे किए थे उन वादों को पूरा करना शुरु कर दिया है. आने वाले वक्त में जो भी वादे हैं वो भी पूरे हो जाएंगे. केंद्र और राज्य में सामंजस्य के साथ काम हो रहा है. जब तालमेल सही होगा तो काम भी जनता के हित में बढ़िया होगा.

'अब मथुरा की बारी है': मंच से कृषक उन्नति योजना के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने मथुरा का भी जिक्र किया. मोहन यादव ने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अयोध्या में तो रामजी विराज चुके हैं. मथुरा में भगवान श्री कृष्ण जी का मंदिर है और अब मथुरा की बारी है.

भूपेश बघेल की सरकार पर निशाना: पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले सिर्फ झूठे वादे जनता से किए गए. कांग्रेस ने जो जनता को देने का वादा किया उसे पूरा नहीं किया. बीजेपी की सरकार आते ही तीन महीने में ही विकास की धारा बहने लगी है. विकास का काम रफ्तार पकड़ चुका है. मोदी जी की जितनी भी गारंटी है सभी गारंटी पूरी होगी.

दुर्ग में मोहन यादव का हुआ जोरदार स्वागत: राजनांदगांव से मोहन यादव सीधे दुर्ग पहुंचे. दुर्ग में मोहन यादव का यादव समाज के लोगों ने साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया. मान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोहन यादव ने कहा कि देश तरक्की की राह पर बढ़ रहा है. मोदी जी को तीसरी बार दिल्ली की गद्दी पर बिठाना है. जनता ने ठान लिया है कि अब मोदी हैं तो मुमकिन है.

बालोद में सीएम साय ने दी किसानों को सौगात: बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम से सीएम साय ने किसानों के खाते में 13 हजार 320 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. किसानों को अंतर की राशि बांटे जाने के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़े. सीएम साय ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है. मेरे खाते में भी धान की अंतर राशि आने वाली है.

कृषक उन्नति योजना

मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया ऐतिहासिक फैसला: बलौदा बाजार के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है. किसानों को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. देश और प्रदेश दोनों जगह की सरकार किसानों के हित में काम करने वाली सरकार है. 10 मार्च को हमने महतारी वंदन योजना का पैसा लोगों के खाते में डाला. 12 मार्च को हमने कृषक उन्नति योजना का पैसा किसानों को ट्रांसफर किया. टंकराम वर्मा ने कहा कि जल्द ही खिलाड़ियों को सम्मानित और पुरस्कार देने के लिए खेल अलंकरण समारोह की शुरुआत की जाएगी.

151 स्थानों पर हुआ कृषक उन्नति योजना का कार्यक्रम: कृषक उन्नति योजना के तहत अंतर की राशि का वितरण समारोह पूरे प्रदेश में 151 जगहों पर रखा गया. आयोजन में प्रदेशभर में लाखों लोग शामिल हुए. बालोद की धरती से सीएम साय ने ऐलान किया कि मोदी जी की हर गारंटी पूरी होगी ये मोदी की गारंटी है. साय ने कहा कि अयोध्या में रामजी विराजे इसके लिए 500 सालों का इंतजार मोदी जी के चलते खत्म हुआ.

छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का पहला बोनस, कृषक उन्नति योजना सम्मेलन में 13 हजार करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव पर मैराथन मीटिंग में हुए शामिल, मिशन 400 की बनी रणनीति
चुनावी साल में छत्तीसगढ़ को रेल परियोजनाओं की बंपर सौगात, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का किया विस्तार, छत्तीसगढ़वासियों में खुशी
Last Updated :Mar 12, 2024, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.