ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में सास और देवर ने डायन बताकर महिला की गोली मारकर की हत्या, दोनों आरोपी फरार - Murder in Muzaffarpur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 10:41 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि देवर और सास पर है. आरोप है कि देवर ने अपनी भाभी को डायन बताकर सिर में गोली मारी थी. वारदात के बाद से ही दोनों फरार हैं. पुलिस ने पति की शिकायत पर दोनों की तलाश करना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके कान के पास गोली मारी गई. महिला पर सास और देवर ने मिलकर डायन का आरोप लगाया और उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद सास और देवर दोनों फरार हो गए. शव घर पर ही था. मामला जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है.

डायन बताकर गोली मारकर हत्या : घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी रामपुर हरी थाना की पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं, मृतका की पहचान गांव के राम ईश्वर सहनी की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई. घटना के बाद से मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक के पति ने दर्ज कराई शिकायत : घटना को लेकर मृतका के पति ने हत्या का आरोप अपने भाई और मां पर लगाया है. दोनों की शादी 12 साल पहले वर्ष 2012 में हुई थी. उसका आरोप है की शादी के बाद से मां और भाई गाली गलौज करते थे. उसपर दोनों डायन होने का आरोप लगाते थे. इसके बाद मारपीट किया करते थे. इसी दौरान दोनों ने मिलकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

सास और देवर पर हत्या का आरोप : वहीं, घटना को लेकर थानेदार सुजीत मिश्रा ने बताया की ''महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पति के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

ये भी पढ़ें-

बिहार में दो माह के अज्ञात मासूम लड़के की हत्या, धारदार हथियार से गला काटकर गांव में फेंका शव - Child Murder In Jamui

फायरिंग से थर्राया नालंदा, जमीन विवाद सुलझाने गये युवक को मारी गोली, दो जख्मी - Murder in Nalanda land dispute

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.