ETV Bharat / bharat

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार का शव एंबुलेंस से गाजीपुर रवाना, नमाज के बाद कल किया जाएगा सुपुर्दे खाक - Death of Mafia Mukhtar Ansari

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 9:11 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 6:35 PM IST

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी हो गई. इसके बाद बेटा उमर अंसारी और बहू निकहत शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं. देर रात तक शव गाजीपुर लाया जाएगा. इसके बाद शनिवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा.
Etv Bharat
Etv Bharat

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी हो गई.

बांदा : जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. हार्ट अटैक पड़ने पर उसे बांदा मेडिकल कॉलेड के ICU में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया. शनिवार सुबह करीब नौ बजे से शव का पोस्टमार्टम होना था. बेटे उमर ने मांग की कि पिता के शव का पोस्टमार्टम एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए. इसी को लेकर पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका. बेटे उमर का कहना है कि उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है. शाम को मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद बेटा उमर और बहू निकहत गाजीपुर के लिए रवाना हुए. वहीं गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि देर रात तक तक मुख्तार का शव पहुंचेगा. इसके बाद सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

Etv bharat
टाइम लाइन.

जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी को उल्टी की शिकायत पर बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का इलाज शुरू किया. मुख्तार के भर्ती होने पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. इलाज के दौरान ही मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. इसके साथ ही डीजीपी ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया. धारा 144 लागू कर दी गई है. जिलों के SSP को सतर्कता के निर्देश देने के साथ लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह से दूर रहने की अपील की है.

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत.
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत.

DG जेल SN Sabat से मिली जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी रोजा रखता था और आज रोजा रखने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि प्राइमरी स्टेज पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बारे में बताया था. हालत गंभीर होने की वजह से फिर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत फिर बिगड़ गई है.

शुक्रवार दोपहर मुख्तार का बेटा उमर और बहू निकहत बांदा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. यहां से उमर निकहत को अंदर ले गया. जिसके बाद दोनों मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए. मुख्तार का शव जिन रास्तों से गुजरेगा, उन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. बांदा से चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा.

दो दिन पहले भी कराया गया था भर्ती

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी को 26 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. आईसीयू में उसका इलाज चला. मंगलवार शाम को ही मुख्तार को अस्पताल से डिस्चार्ज करके वापस बांदा जेल भेज दिया गया था. इसके बाद आज गुरुवार को फिर से मुख्तार की तबीयत बिगड़ गई. कुछ दिनों पहले ही मुख्तार ने पेशी के दौरान खुद को जहर देने का आरोप लगाया था.

जेलर और दो डिप्टी जेलर किए गए थे निलंबित

मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर चार दिन पूर्व ही शासन ने एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया था. वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने न्यायालय में जेल प्रशासन पर स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगाया था. तकरीबन एक सप्ताह से ज्यादा समय से मुख्तार की तबीयत लगातार खराब चल रही है.

पेट और पेशाब में इंफेक्शन की समस्या

दो दिन पहले मुख्तार के भर्ती होने पर चिकित्सकों ने पेट और पेशाब में इंफेक्शन की समस्या बताई थी. उस दौरान डीजी जेल एसएन साबत ने कहा था कि मुख्तार की हालत गंभीर नहीं है. वहीं मुख्तार के वकीलों ने अनहोनी की आशंका जताई थी. जबकि मुख्तार ने 19 मार्च को मिले खाने में विषैला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाया था.

इलाज के दौरान माफिया मुख्तार की मौत

गुरुवार को मुख्तार की हालत अचानक बहुत ज्यादा बिगड़ गई. बताते हैं कि मुख्तार अपनी बैरक में बेहोश हो गया. उसे हार्ट अटैक पड़ने की बात सामने आई. मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया. मुख्तार को अस्पताल में लाने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. साथ ही डीएम और एसपी भी वहां पहुंच गए. यहां इलाज के दौरान ही मुख्तार की मौत हो गई.

मेडिकल कॉलेज बना छावनी

मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के साथ ही भारी पुलिस बल और अफसरों को तैनात कर दिया गया था. उसकी मौत के बाद पुलिस-प्रशासन और भी सजग हो गया. इससे पहले ही मुख्तार को लेकर गाजीपुर और मऊ समेत पूर्वांचल के कई जिलों में डीजीपी ने अलर्ट भी जारी कर दिया. साथ ही पुलिस अधिकारियों को ऐतियात बरतने के निर्देश दिए. मुख्तार की मौत होने के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई. साथ ही पुलिस-प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.

कासगंज जेल में पिता की मौत की खबर सुन फूट-फूटकर रोया अब्बास
कासगंज जेल में 14 फरवरी 2023 से बंद मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी जो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का विधायक भी है बड़े सदमे में हैं. जेल प्रशासन द्वारा जब उसके पिता की मौत की सूचना अब्बास को दी गई तो वह फफक फफक कर रोने लगा. अब अब्बास को चिंता है कि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएगा या नहीं. कासगंज के जेल सुपरिंटेंडेंट विजय विक्रम सिंह ने बताया आज 29 मार्च सुबह लगभग 8:00 बजे जेल में बंद अब्बास अंसारी को उसके पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बारे में जेल प्रशासन के द्वारा सूचना दी गई. विजय विक्रम सिंह ने बताया कि हम लोगों को ही देर रात यह जानकारी मिल पाई थी इसलिए रात में कोई सूचना नहीं दी गई. जेल सुपरिंटेंडेंट विजय विक्रम सिंह ने बताया कि जैसे ही अब्बास को उसके पिता की मौत की सूचना दी गई तो अनायासी अब्बास की आंखों से आंसू बहने लगे और वह फफक फफक कर रोने लगा और दीवाल का सहारा लेकर बैठ गया. हालांकि जेल में बंद अब्बास अंसारी को यह चिंता सताए जा रही है कि क्या वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएगा.
जेल सुपरिंटेंडेंट विजय विक्रम सिंह ने बताया कि अब्बास अंसारी को कोर्ट से पैरोल मिलने के बाद ही पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाएगा निश्चित तौर पर उसका परिवार भी अब्बास के पैरोल के प्रयास में लगा हुआ होगा. लेकिन अभी तक ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.

दाखिल नहीं हो पाई अब्बास अंसारी के पेरोल की अर्जी
मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पेरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की अर्जी शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में नहीं दाखिल हो सकी. एडवोकेट उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अब्बास अंसारी के पेरोल या अन्य कोई लीगल रेमिडी के लिए हाईकोर्ट में भी प्रयास किया जाना है. इसके लिए याचिका/अर्जी तैयार की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तैयारी चल रही है और अर्जी दाखिल होने या किसी कोर्ट में मेंशन की बात महज अफवाह या चर्चा है. गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की बीती रात बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। कासगंज जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मुख्तार के जनाजे में शामिल होना है। इसीलिए पेरोल की अर्जी दाखिल करने की तैयारी की जा रही है,

लखनऊ, रायबरेली, मऊ, कानपुर समेत कई जिलों में पुलिस अलर्ट
मुख्तार की मौत के बाद पुलिस इस जुमे में अतिरिक्त सतर्कता दिखा रही है. किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. जुमे पर चौक स्थित टीले वाली मस्जिद समेत शहर की अन्य मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस, पीएसी, बीएसएफ और आरएएफ की तैनाती की गई है. पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों पर थाने की पुलिस व पीएसी रात से ही पैदल गस्त कर रही है. पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरडकर ने किसी भी प्रकार से नमाज के बाद प्रदर्शन, हल्ला न हो इस पर खास नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है. वहीं, रायबरेली में भी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

वहीं, मऊ के पुलिस अधीक्षक इलमारन ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जा रहा है अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही कहा है कि धारा 144 लागू है. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है.

वहीं, कानपुर में जुमे की नमाज और मुख्तार अंसारी की मौत के चलते अति संवेदनशील और संवेदनशील व मुश्लिम बहुल इलाकों में भारी पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्स तैनात कर दी गई है. अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया कि शहर के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यूपी के अलग-अलग शहरों में देर रात से पुलिस का अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर शहर में भी पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी अस्पताल से डिस्चार्ज, वापस भेजे गए जेल, जहर देने का लगाया था आरोप - Mukhtar Ansari

यह भी पढ़ें : अंसारी गैंग पर ताबड़तोड़ एक्शन; मुख्तार का करीबी चेयरमैन गिरफ्तार, पत्नी और सालों को भी दबोचा - Close Associate Of Mukhtar Arrested

Last Updated :Mar 29, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.