ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले - मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही कांग्रेस - BJP leader Arjun Meghwal

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 2:27 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 2:56 PM IST

BJP leader Arjun Meghwal's big attack on Congress, said - Congress is working like Muslim League
भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि ये संकल्प पत्र देश के विकास का सूचक है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल ने कहा कि ये मात्र चुनाव घोषणा पत्र नहीं है, संकल्प पत्र है.इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास का संकल्प है और मोदीजी की गारंटी है.

भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला

बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस देश में मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है. वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है और भाजपा संतुष्टीकरण की. दोनों में यही फर्क है. मेघवाल राष्ट्रीय स्तर पर गठित संकल्प पत्र समिति के सदस्य भी हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अर्जुन मेघवाल ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर फोकस है. भाजपा का संकल्प पत्र समाज के चार स्तंभ महिला, युवा, गरीब और किसान के उत्थान पर आधारित है.

मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस आज मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है. कांग्रेस ने हमेशा से ही तुष्टिकरण और वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर अपनी सोच रखी है, जबकि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ सबका विकास' की बात करते हैं. भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए संकल्पबद्ध है.

पढ़ें: राजस्थान के दो विधायकों ने छोड़ा 'हाथी' का साथ, थामा तीर-कमान, शिवसेना (शिंदे) में शामिल हुए बसपा विधायक न्यांगली और जसवंत गुर्जर

उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी के भारत की बुनियाद के लिए भाजपा 3 इन्फ्रास्ट्रकचर्स को मजबूत करेगी. यह है सोशल, डिजिटल और फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर. इनके विस्तार से ही देश के विकास को नई ​गति मिलेगी.

दक्षिण में भी खिलेगा कमल: दक्षिण भारत में भाजपा के लिए अनुकूल रुझान नहीं होने के सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि यह सब भ्रम है और दक्षिण में भी भाजपा का कमल खिलेगा. मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस केवल स्वार्थ की राजनीति करती है. जब बुलेट ट्रेन की शुरुआत हुई तो कांग्रेस ने कहा था कि मोदी केवल गुजरात तक इसे चलाएंगे, लेकिन हमने हमारे संकल्प पत्र में दक्षिण पूरा पश्चिम सब जगह से बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया है.

मेरे काम की बुकलेट मैंने कांग्रेस प्रत्याशी के घर भिजवा दी: मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने 15 साल में क्या काम किया, इसकी बुकलेट उनके घर भिजवा दी है और अब अगर उनका पत्र आएगा तो पूरी डिटेल जानकारी भी भेजूंगा कि मैंने राजस्थान के लिए क्या किया और देश के लिए क्या काम किया है.

Last Updated :Apr 16, 2024, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.