ETV Bharat / bharat

Watch : स्याही का निशान दिखाकर मतदाताओं ने उठाया फ्री डोसा, चाय का आनंद, जानिए कहां का है मामला - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 7:29 PM IST

Lok Sabha Election 2024,कर्नाटक के शिवमोगा में एक होटल के द्वारा मतदान करने के बाद स्याही का निशान दिखाने पर फ्री में डोसा व चाय की सुविधा प्रदान की गई. होटल मालिक ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से इसकी घोषणा की थी. फलस्वरूप हजारों मतदाताओं ने इस सेवा का लाभ उठाया.

Voters enjoy free dosa and tea by showing ink mark
स्याही का निशान दिखाकर मतदाताओं ने उठाया फ्री डोसा, चाय का आनंद (ETV Bharat)

देखें वीडियो (ETV BHART VIDEO)

शिवमोगा: कर्नाटक के शिवमोगा में मतदान करने के बाद मतदाताओं द्वारा स्याही का निशान दिखाने पर मुफ्त टिफिन में डोसा और चाय दी गई. हुआ यूं कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के शुभम होटल ने घोषणा की थी कि जो लोग सुबह 12 बजे से पहले मतदान करेंगे और स्याही का निशान दिखाएंगे तो उन्हें मुफ्त में टिफिन के साथ चाय दी जाएगी.

इस घोषणा का मतदाताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसके लिए आज होटल के बाहर एक अलग काउंटर खोला गया. इस दौरान कतार में खड़े मतदाताओं ने अपना स्याही का निशाना दिखाया और मुफ्त मसाला डोसा, पुलाव और चाय का लुत्फ उठाया. हालांकि इस बार देखा गया कि मतदाताओं ने चावल खाने के बजाय मसाला डोसा का सहारा लिया. वहीं मतदाताओं को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए होटल के द्वारा इसकी पेशकश की गई थी. इस बारे में शिवमोगा के मनोज का कहना था कि हाल के वर्षों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. वहीं शुभम होटल के मालिक उदय कदंबा ने कहना था कि शहरी इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम हो रहा है. इस वजह से हमने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया. उन्होंने कहा कि मतदाता सुबह से ही होटल में आकर टिफिन का आनंद ले रहे थे. हमारा अनुमान था कि करीब 1500 हजार लोग आएंगे. हालांकि, यह आंकड़ा करीब 5,000 मतदाता से अधिक हो चुका था.

ये भी पढ़ें - श्रीनगर: अली मोहम्मद बने 'होम वोटिंग' करने वाले पहले मतदाता, रच दिया इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.