ETV Bharat / bharat

गुवाहाटी में अमित शाह बोले- लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में एनडीए 100 पार - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:47 AM IST

AMit Shah in Assam election campaign (photo ANI VIDEO)
असम चुनाव प्रचार में अमित शाह (फोटो एएनआई वीडियो)

Amit Shah bjp- allies crossed 100 seats: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धुआंधार प्रचार अभियान में जुटे हैं. इस दौरान एक रैली में उन्होंने दो चरणों के मतदान में एनडीए को 100 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया.

असम

गुवाहाटी: गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के लिए असम के दौरे पर है. गृह मंत्री ने मंगवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'दो चरणों के चुनाव के बाद, अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हम कह सकते हैं कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल 100 से अधिक (सीटें) पार कर चुके हैं. हमें विश्वास है कि हम '400 पार' के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को दक्षिण भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने फर्जी वीडियो मुद्दे पर कह, 'उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो फैलाए हैं. मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी ऐसा किया है. इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने के काम पर आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है.

यह कार्रवाई उनकी हताशा और निराशा का संकेत है जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है राजनीति का स्तर एक नए निम्न स्तर पर चला गया. मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो प्रसारित करके जनता का समर्थन प्राप्त करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में किसी भी प्रमुख दल द्वारा ऐसा कभी नहीं किया जाना चाहिए.'

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन इतना भ्रम रखना ही यह दर्शाता है कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है. उत्तर प्रदेश में आज जिस तरह की स्थिति बनी है कि वे अपनी पारंपरिक सीटें छोड़कर भाग रहे हैं. मैं नहीं मानता कि वो लड़ने की हिम्मत जुटा पाएंगे.'

जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े 'अश्लील वीडियो' मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें इस पर कार्रवाई नहीं करनी है क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है. राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है. हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है. आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे.'

ये भी पढ़ें- गुवाहाटी में रोड शो के दौरान ईटीवी भारत से बोले शाह, पूर्वोत्तर से दक्षिण तक हर तरफ बीजेपी की लहर - Lok Sabha Election 2024
Last Updated :Apr 30, 2024, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.