ETV Bharat / bharat

BJP के बेटिकट सांसद बगावत को तैयार, लालू के ग्रीन सिग्नल का है इंतजार, सवाल- क्या खेला होने वाला है? - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 8:01 PM IST

क्या बगावत करेंगे बेटिकट ?
क्या बगावत करेंगे बेटिकट ?

Lok Sabha Election 2024 : सियासत की दुनिया में सिद्धांत और निष्ठा की कोई जगह नहीं है. खासकर चुनावी मौसम में ऐसी हवा चलती है कि पल भर में पुराना आशियाना बेगाना लगने लगता है और नये ठिकाने की तलाश शुरू हो जाती है. बिहार में बीजेपी से बेटिकट हुए कई सांसद भी अब नये ठिकाने की तलाश में हैं, पढ़िये पूरी खबर,

बगावत को तैयार !

पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी ने अपने हिस्से की सभी 17 सीटों से कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने अधिकतर सीटों से मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताया है तो कई सीटों पर मौजूदा सांसदों को बेटिकट कर नये चेहरों को मौका दिया है. ऐसे में जिन सांसदों का टिकट कटा है उनमें से कई बगावत को तैयार दिख रहे हैं, बस विरोधी गठबंधन के सिग्नल का इंतजार भर है.

मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को नहीं मिला टिकटः बीजेपी ने जिन मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है, उनमें एक नाम है मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद का. अजय निषाद लगातार दो चुनाव से मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की विजय पताका फहराते रहे हैं. लेकिन इस बार पार्टी को उन पर भरोसा नहीं रहा और उन्हें टिकट से हाथ धोना पड़ा.

जिसे हराया उसे ही पार्टी ने टिकट थमायाः 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अजय निषाद ने वीआईपी के राजभूषण चौधरी निषाद को 4 लाख से भी अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी. बाद में राजभूषण चौधरी निषाद न सिर्फ बीजेपी में शामिल हो गये बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट पाने में भी सफल हो गये. अब अजय निषाद को इस बात का मलाल है कि इतनी बड़ी जीत के बावजूद पार्टी ने उनका टिकट काट दिया.

बगावत के मूड में नाराज अजयः टिकट कटने से अजय निषाद पार्टी से बेहद ही नाराज हैं.अजय निषाद ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि "मैं रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीता था. मेरे टिकट काटने का कोई वाजिब कारण नहीं था. मुजफ्फरपुर की जनता चाहती है कि हम चुनाव लड़ें और जनता के दबाव के चलते हम चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं."

कांग्रेस के संपर्क में हैं अजय निषाद !: जानकारी के मुताबिक महागठबंधन के सीट बंटवारे में मुजफ्फरपुर सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है और सूत्रों के अनुसार अजय निषाद टिकट के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर में मल्लाह जाति का वोट जीत-हार में बड़ी भूमिका अदा करता है. इसलिए लालू की भी नजर अजय निषाद पर है.

शिवहर से बेटिकट हुईं रमा देवीः शिवहर से भी लगातार 3 बार कमल खिलानेवाली रमा देवी को इस बार टिकट से हाथ धोना पड़ा है. शिवहर सीट जेडीयू के कोटे में चली गयी है और जेडीयू ने यहां से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को अपना कैंडिडेट घोषित किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में रमा देवी ने आरजेडी के सैयद फैसल अली को करीब 3 लाख 40 हजार वोट से हराया था.

टिकट कटा तो नाराज हुईं रमा देवीः रमा देवी की नाराजगी इस बात को लेकर है कि 75 की उम्र पार करने के चलते उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो फिर राधा मोहन सिंह को टिकट क्यों मिला ? राधा मोहन सिंह भी तो 75 की उम्र पार कर चुके हैं. वैसे तो रमा देवी ने अपने पत्ते फिलहाल नहीं खोले हैं लेकिन माना जा रहा है कि मौका मिला तो बीजेपी से बगावत में गुरेज नहीं करेंगी.

रमा देवी का आरजेडी से पुराना नाताः रमा देवी के पति बृज बिहारी प्रसाद आरजेडी के कद्दावर नेता थे और लालू प्रसाद के काफी करीबी थे. 1998 में बृजबिहारी प्रसाद की हत्या के बाद रमा देवी ने उनकी सियासी विरासत संभाली और 1998 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर मोतिहारी से जीत दर्ज की. वहीं 2000 में विधायक चुने जाने के बाद राबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहीं. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गयीं और 2009 से लगातार 3 बार जीत दर्ज की.

शिवहर के जातिगत समीकरण में फिट हैं रमा देवीः आरजेडी ने अभी तक शिवहर लोकसभा सीट से कैंडिडेट का एलान नहीं किया है. ऐसे में सवाल है कि क्या लालू प्रसाद एक बार फिर रमा देवी पर दांव लगाएंगे. दरअसल शिवहर लोकसभा क्षेत्र में बनियों की आबादी लगभग साढे चार लाख है. रमा देवी भी बनिया हैं. जाहिर है जातिगत समीकरण के लिहाज से वो महागठबंधन की पसंद हो सकती हैं.

'पार्टी के सच्चे सिपाही मानते हैं हर आदेश': बेटिकट हुए सांसदों के बगावत के संकेत पर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि "पार्टी के जो सच्चे सिपाही होते हैं, वो पार्टी का हर आदेश मानते हैं. देव दुर्लभ कार्यकर्ता हमारी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी जिनके लिए जो भूमिका तय करती है उसका वह पालन करते हैं." उन्होंने दावा किया कि 'बीजेपी से कोई बगावत करनेवाला नहीं है."

'सियासत में सिद्धांत और निष्ठा की बात अब बेमानी': वहीं वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि "राजनीति में सिद्धांत मायने नहीं रखता है. 5 साल में एक बार चुनाव का मौका आता है और जीते हुए सांसद हर हाल में चुनाव लड़ना चाहते हैं. अजय निषाद और रमादेवी दोनों महत्वाकांक्षी भी हैं. ऐसे में अगर महागठबंधन से ऑफर मिलता है तो ये महागठबंधन की ओर से खेलने में संकोच नहीं करेंगे."

चुनावी मौसम में दलबदल आम बातः वैसे भी देखा जाता है कि चुनावी मौसम में ऐसी बयार चलती है कि नेताओं के सिद्धांत और निष्ठा हवा-हवाई हो जाती हैं. जिसे कभी पानी पी-पीकर कोसते थे वो भले लगने लगते हैं और जो जुबान जिनकी तारीफ में कभी थकती नहीं थी वही जुबान जहर उगलने लगती है. सच्चाई तो ये है कि सत्ता प्राप्ति ही सियासत का एकमात्र सिद्धांत है.

ये भी पढ़ेंःटिकट कटने के बाद पहली बार बीजेपी कार्यालय पहुंचे अजय निषाद, सम्राट चौधरी से की मुलाकात - Ajay Nishad Met Samrat Chaudhary

ये भी पढ़ेंःलवली आनंद के लिए भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीट, रमा देवी का पत्ता साफ!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.