ETV Bharat / bharat

सीजन का आखिरी पर्यटक जहाज मंगलुरु पहुंचा - cruise ship arrives at Mangalore

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 3:46 PM IST

Cruise Ship Arrives At Mangalore, पर्यटकों को लेकर इस सीजन का अंतिम जहाज मंगलुरु पहुंचा. जहाज में 1141 यात्रियों के साथ ही 752 चालक दल के सदस्य थे. सभी को यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, मंदिर और बाजारों आदि जगहों पर घुमाया गया.

Last tourist cruise ship of the season reached Mangaluru
सीजन का आखिरी पर्यटक क्रूज जहाज मंगलुरु पहुंचा (ETV Bharat)

मंगलुरु (दक्षिण कन्नड़): इस सीजन का आखिरी पर्यटक क्रूज रिवेरा मंगलवार सुबह मैंगलोर एनएमपीए (न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी) पहुंचा और शाम को रवाना हो गया. यह मौजूदा सीजन का 9वां और आखिरी क्रूज शिप था. मार्शल द्वीप-ध्वजांकित जहाज में 1,141 यात्रियों के अलावा 752 चालक दल के सदस्य सवार यह क्रूज सुबह 8.30 बजे बंदरगाह पर पहुंचा.

बता दें कि कोविड महामारी के बाद से पिछले दो साल में सबसे अधिक यात्रियों के साथ जहाज यहां पहुंचा. यह कोचीन बंदरगाह से मैंगलोर आया और फिर मोरमुगाओ बंदरगाह के लिए रवाना हुआ. क्रूज के मैंगलोर बंदरगाह पहुंचने पर यात्रियों का पारंपरिक स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें मैंगलोर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर ले जाए जाने के साथ ही कुड्डालोर की सुंदरता दिखाई गई

.इससे पहले दो दिन पहले 6 मई को सीजन का 8वां लग्जरी टूरिस्ट क्रूज शिप आया था. नॉर्वेजियन क्रूज एमएस इनसिग्निया पर 509 यात्री और 407 चालक दल सवार थे.इस दौरान जहाज से उतरने वाले यात्रियों का न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया. बाद में, तट के किनारे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों, मंदिरों, बाजारों और दुकानों तक पहुंच की सुविधा के लिए बसों और टैक्सियों की व्यवस्था की गई. सीजन समय में विभिन्न देशों के जहाज यहां पर आते-रहते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए भारत के स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन चलित जहाज के बारे में, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.