ETV Bharat / bharat

किसानों का रेलवे ट्रैक पर विरोध जारी, मुसाफिरों को हो रही परेशानी भारी, 85 ट्रेन रद्द, 500 ट्रेनें प्रभावित - Kisan Andolan 2 Updates

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 4:44 PM IST

Kisan Andolan 2 Updates Farmers Block Railway Track at Shambhu Station of Punjab Haryana Border 85 Trains Cancelled 230 Trains Route Changed
किसानों का रेलवे ट्रैक पर विरोध जारी

Kisan Andolan 2 Updates : हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर शंभू रेलवे स्टेशन के पास किसानों के रेल रोको अभियान के चलते 85 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 22 मेल एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट करना पड़ा है. साथ ही 230 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. वहीं किसानों के आंदोलन का असर 500 ट्रेनों पर पड़ा है. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी में मुसाफिर हैं.

किसानों का रेलवे ट्रैक पर विरोध जारी

अंबाला : हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के विरोध का आज चौथा दिन है. रेलवे ट्रैक के जाम होने से दिल्ली-उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत बाकी राज्यों में जाने वाली ट्रेनों पर ख़ासा असर पड़ा है.

85 ट्रेनें रद्द, 500 ट्रेनों पर किसान आंदोलन का असर

पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों को रेल रोको अभियान जारी है. जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठे हैं. उनके विरोध-प्रदर्शन का आज चौथा दिन है. किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा है जिसके चलते अंबाला रेल मंडल से गुजरने वाली 85 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 22 मेल एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट करना पड़ा है. साथ ही 230 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. रेलवे अधिकारी की माने तो कुल मिलाकर किसानों के आंदोलन का असर 500 ट्रेनों पर पड़ा है. साथ ही ये संख्या रोजाना बढ़ती चली जा रही है.

Kisan Andolan 2 Updates Farmers Block Railway Track at Shambhu Station of Punjab Haryana Border 85 Trains Cancelled 230 Trains Route Changed
मुसाफिरों को हो रही परेशानी भारी

ये भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द, 85 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, मुसाफिर हो रहे परेशान

ये भी पढ़ें : हरियाणा में किसानों के आंदोलन से 170 ट्रेनें रद्द, ऐसा हुआ तो हो सकती है जरूरी सामानों की किल्लत

Kisan Andolan 2 Updates Farmers Block Railway Track at Shambhu Station of Punjab Haryana Border 85 Trains Cancelled 230 Trains Route Changed
85 ट्रेन रद्द, 500 ट्रेनें प्रभावित

ट्रेनें रद्द होने से मुसाफिर परेशान

किसानों के इस आंदोलन का खामियाज़ा आम जनता ख़ासकर ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों को उठाना पड़ रहा है. स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती चली जा रही है. ख़ासतौर पर लंबी दूरी के यात्री अपने परिवार के छोटे बच्चों समेत स्टेशन पर बैठने और ट्रेन का इंतज़ार करने को मजबूर है. लोगों का कहना है कि वे कई-कई घंटों से रेलवे स्टेशन पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं आई है और ना ही ये पता चल पा रहा है कि आखिरकार कब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आएगी. इस दौरान महिला यात्री अपने बच्चों के साथ ज्यादा परेशान नज़र आ रही है. वहीं रेलवे के सीनियर DCM नवीन कुमार का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्प डेस्क बनाया है, जिससे लोगों को ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : ट्रैक जाम करने से 'ज़िंदगी' हुई जाम...किसानों के विरोध-प्रदर्शन से आफत में फंसे मुसाफिर

Last Updated :Apr 20, 2024, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.