ETV Bharat / bharat

रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द, 85 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, मुसाफिर हो रहे परेशान - Kisan andolan 2 Update

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 5:12 PM IST

Kisan andolan 2 Update Farmers Blocked Railway Track at Shambhu Border of Haryana Punjab Train Routes Changed Know Details
रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी

Kisan andolan 2 Update : किसानों ने जेल में बंंद अपने साथियों की रिहाई को लेकर शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बुधवार से डेरा जमा लिया है जिसके चलते रेलवे यातायात पर ख़ासा असर पड़ा है. कई राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. सरकार जहां मानने को तैयार नहीं है, वहीं किसान झुकने को तैयार नहीं है. ऐसे में रेल यात्रा करने वाले मुसाफिर इस आंदोलन के बीच पिसने को मजबूर है.

रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन जारी, मुसाफिर हो रहे परेशान

अंबाला : जेल में बंद किसानों की रिहाई के लिए किसानों का शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेल रोको आंदोलन जारी है. दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक पर किसान बैठे हुए हैं जिसके चलते अमृतसर-दिल्ली रेलवे मार्ग दोनों तरफ से जाम हो गया है. वहीं किसानों के इस आंदोलन के चलते अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मुसाफिर काफी ज्यादा परेशान हैं.

Kisan andolan 2 Update Farmers Blocked Railway Track at Shambhu Border of Haryana Punjab Train Routes Changed Know Details
मुसाफिर हो रहे परेशान

किसानों का रेल रोको आंदोलन

किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन भी लाचार नज़र आ रहा है. अंबाला रेल मंडल से 13 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 6 ट्रेनें बीच रास्ते में रद्द करनी पड़ी है. वहीं रेलवे ने अब तक 85 ट्रेनों के रूट तक बदल दिए हैं. रेलवे का कहना है कि किसानों का आंदोलन अगर लंबा चला तो जम्मू कश्मीर में तेल की सप्लाई में दिक्कत आएगी. रेलवे विभाग इस इंतज़ार में है कि कब किसान रेलवे ट्रैक से हटते हैं या उन्हें सरकार ट्रैक से हटाती है जिसके बाद रेलवे यातायात को सुचारू ढंग से चलाया जा सकेगा.

Kisan andolan 2 Update Farmers Blocked Railway Track at Shambhu Border of Haryana Punjab Train Routes Changed Know Details
ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी देते बोर्ड

ये भी पढ़ें : ट्रैक जाम करने से 'ज़िंदगी' हुई जाम...किसानों के विरोध-प्रदर्शन से आफत में फंसे मुसाफिर

ये भी पढ़ें : गाड़ी बुला रही है, 'टेंशन' बढ़ा रही है...होली पर घर जाने की हड़बड़ी, ट्रेन की खिड़कियों से अंदर घुसती दिखी महिलाएं

किसानों के आंदोलन से मुसाफिर परेशान

अगर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की बात करें तो मुसाफिर काफी ज्यादा परेशान हैं. रेलवे स्टेशन पर ही कई मुसाफिर ट्रेन के इंतज़ार में डेरा जमाए बैठे हुए हैं. यात्रियों का कहना है सरकार और किसानों की लड़ाई में उन्हें दिक्कत आ रही है और सरकार को इसका कोई समाधान निकालना चाहिए.वहीं रेलवे ट्रैक रोकने पर किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखेबाज़ी की है. भरोसा देकर भी इनके साथी को रिहा नहीं किया गया है. जब तक सरकार जेल में बंद किसानों को रिहा नहीं करती, तब तक ट्रैक को खाली नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पब्लिक भी उनके इस आंदोलन में सहयोग करें.

Kisan andolan 2 Update Farmers Blocked Railway Track at Shambhu Border of Haryana Punjab Train Routes Changed Know Details
कई ट्रेनें रद्द, 85 ट्रेनों के रूट डायवर्ट

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में सैकड़ों किसान अरेस्ट, हरियाणा CM की रैली में जाने से पुलिस ने रोका, सवाल करने आए थे

Last Updated :Apr 18, 2024, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.