ETV Bharat / bharat

'तेजस्वी यादव ने ट्रांसफर पोस्टिंग के बदले 50-50 लाख रुपए', जीतन राम मांझी का बड़ा आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 10:37 PM IST

हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर डिप्टी सीएम रहते हुए घूस लेने का आरोप लगाया है. मांझी ने कहा कि सीओ का ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए रुपए वसूल किया गया. और कमाने के फिराक में थे लेकिन सीएम ने उसपर रोक लगा दी. पढ़ें पूरी खबर.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी

गया: बिहार के गया पहुंचे जीतन राम मांझी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर घूस लेने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर अंचल अधिकारियों से 50-50 लाख रुपए वसूले गए. हजारों करोड़ों रुपए कमाने के फिराक में थे लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने इसपर रोक लगा दी. इसलिए जनता के बीच जाकर ऊल-जलूल बोलते हैं.

"अंचल अधिकारियों से 50-50 लाख रुपए लेकर कमा लिए थे. हजारों करोड़ कमाना चाहते थे. बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर रुपए लिए गए लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं होने दिया. ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी. आज तेजस्वी यादव जनता के बीच जाकर ऊल-जलूल बात करते हैं कि उन्होंने शिक्षकों को नौकरी दी है. अरे बिना सीएम का कोई काम होता है क्या. जिसे संविधान का ज्ञान नहीं है वे वाहवाही कर रहे हैं, जिन्हें ज्ञान है वे तेजस्वी यादव पर हंस रहे हैं." -जीतन राम मांझी, संरक्षक, हम पार्टी

क्या है मामलाः यह मामला ज्यादा पुराना नहीं है. साल 2023 के जून माह में करीब 1000 कर्मचारी और अधिकारियों का तबादला किया गया था. राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 480 अधिकारियों का तबादला हुआ. हालांकि आदेश पारित होने के 25 दिनों के अंदर सीएम नीतीश कुमार ने इसे रद्द कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग में भी 500 तबादलों को रद्द किया गया. बता दें कि इस वक्त महागठबंधन की सरकार में राजद नेता आलोक मेहता भूमि एवं राजस्व विभाग में मंत्री थे और तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय का भी जिम्मा था.

गया में कार्यक्रम में मौजूद जीतन राम मांझी
गया में कार्यक्रम में मौजूद जीतन राम मांझी

विपक्ष में रहते हुए BJP ने लगाए थे आरोपः इसको लेकर सियासत शुरू हो गई थी. भाजपा नेताओं ने इस तबादले में लेन-देन का आरोप लगाया था. कहा था कि अधिकारियों और कर्मचारियों से तबादले के नाम पर लाखो रुपए वसूले जाते हैं. तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार के मंत्री ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर उगाही कर रहे हैं. राजद कोटे के मंत्रियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. अब सरकार बदलने के बाद जीतन राम मांझी ने इसपर मुहर लगा दिया है.

'तेजस्वी को नहीं था नौकरी देने का अधिकार': शिक्षक बहाली के क्रेडिट पर पर जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार में मुख्यमंत्री की चलती है ना कि उपमुख्यमंत्री की. तेजस्वी यादव नियुक्तियों को लेकर जो वाहवाही लूटना चाहते हैं. उनकी बातों में मूर्ख लोग तो आ जाते हैं पर ज्ञानी लोग सिर्फ हंसते हैं. कहा कि उपमुख्यमंत्री का पद कोई संवैधानिक पद नहीं होता है. कोई भी फैसला सीएम लेता है.

'विस सत्र छोड़कर फरार हैं नेता प्रतिपक्ष': जन विश्वास यात्रा को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह पहली बार है कि बजट सेशन को छोड़कर बिहार का नेता प्रतिपक्ष भाग गया हो. वे बाहर घूम रहे हैं और ऊल-जुलूल बातें कर रहे हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि बजट सेशन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. आप देखेंगे की मंत्रालय भी बदले जाएंग और मंत्री भी बदले जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: NDA के समय भी राजस्व विभाग में हुए ट्रांसफर को रद्द किया था नीतीश ने, BJP ने लगाये गंभीर आरोप, RJD चुप

Bihar Politics: RJD मंत्री के विभाग में ट्रांसफर क्यों रद्द किया, CM नीतीश ने बताया.. नाराजगी के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी.. सुनिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.