ETV Bharat / state

Bihar Politics: RJD मंत्री के विभाग में ट्रांसफर क्यों रद्द किया, CM नीतीश ने बताया.. नाराजगी के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी.. सुनिए

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 11:08 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 30 जून को किए गए बड़े पैमाने पर तबादले को रद्द किए जाने पर सफाई दी है, सीएम ने कहा कि काफी संख्या में अनावश्यक तबादले किए गए थे, इसीलिए उसको रद्द कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

देखें रिपोर्ट.

पटनाः पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में किए गए बड़े पैमाने पर तबादले को रद्द कर दिया है. आरजेडी कोटे के मंत्री आलोक मेहता के विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 30 जून को 480 अंचल अधिकारी राजस्व अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए गए थे, चार अलग-अलग अधिसूचना जारी हुई थी और उसी को मुख्यमंत्री ने रद्द कर दिया है. इससे बीजेपी को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : तेजस्वी के करीबी मंत्री आलोक मेहता को बड़ा झटका, ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश रद्द

तबादले के सवाल पर क्या बोले नीतीश? : आरजेडी कोटे के मंत्री आलोक मेहता का फैसला पलटने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई दी. नीतीश कुमार ने कहा कि गड़बड़ी की सूचना मिली थी, इसलिए फिलहाल रोक लगाई गई है. विभाग को एक महीने का समय दिया गया है, उसके बाद फिर से ट्रांसफर किया जाएगा. इस बीच, महागठबंधन में खटपट के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने इसे फालतू बताया. उन्होंने कहा कि कही कोई नाराजगी नहीं है.

"आप लोग नहीं जानते हैं. सूचना मिली थी कि काफी संख्या में अनावश्यक तबादले किए गए थे, गड़बड़ी हुई है. इसीलिए डिपार्टमेंट से बात करके उसको फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अब एक महीने के बाद फिर से तबादला किया जाएगा."- नीतीश कुमार, सीएम

'समय पर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समय पर बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा कोई समस्या नहीं है नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि यही बता देंगे लेकिन तेजस्वी यादव कुछ भी नहीं बोले. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हम लोग विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा, कोई बड़ी बात नहीं है.

'एनडीए तो अटल जी के समय बना था': इंडिया को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए कभी चलाएं हैं एनडीए तो अटल जी के समय बना था कभी मीटिंग भी ये लोग नहीं किए अब जो नया बना है उसका न महत्व है. प्रधानमंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष में इतने दल आ गए हैं, परेशान हैं इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं.

Last Updated :Jul 26, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.