ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, केजरीवाल का उदाहरण देकर मांगी राहत - Hemant Soren in Supreme court

author img

By IANS

Published : May 12, 2024, 2:13 PM IST

Hemant Soren in Supreme court : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल सकती है, तो झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को यही राहत क्यों नहीं दीजा सकती है. इसी आधार पर हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दर्ज की है. सोमवार को इस पर सुनवाई होनी है.

Hemant Soren, Ex CM of Jharkhand
हेमंत सोरेन, झारखंड के पूर्व सीएम (IANS)

नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका लगाई है. इस पर सोमवार को सुनवाई होगी. इसमें उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई है. उनका कहना है कि जिस तर्ज पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए छूट दी गई है, उन्हें भी वह छूट प्रदान की जाए.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. याचिका में कथित भूमि घोटाले से जुड़ेे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा उनकी याचिका को खारिज करने को चुनौती दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ 13 मई को मामले की सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि इसी पीठ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटालेे के आराेेपों के मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सोरेन द्वारा चुनाव के मद्देनजर अपनी रिहाई की मांग को लेकर दायर एक अलग याचिका का निपटारा कर दिया। इसमें कहा गया है कि तीन मई को गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा उनकी याचिका खारिज करने के आदेश के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता की प्रार्थना निरर्थक हो गई है.

ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें : न आधिकारिक फाइलों पर साइन, न मामले में बयानबाजी, जानें किन शर्तों पर अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.