ETV Bharat / bharat

20 रु में इलाज करने वाले प्रख्यात डॉक्टर से मिले पीएम मोदी, इन्हें कहा जाता है गरीबों का मसीहा - PM MODI METS DR DAWAR

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 6:51 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जबलपुर दौरे के बाद सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डॉक्टर डावर के साथ फोटो शेयर किया. डॉक्टर डावर चिकित्सा के क्षेत्र में एक जाना मान नाम हैं और पद्मश्री से भी सम्मानित हैं.

PM MODI METS DR DAWAR
20 रु में इलाज करने वाले प्रख्यात डॉक्टर डावर मिले मोदी से

जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेगा रोड शो करने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर कैप्टन एमसी डावर से मुलाकात की. डॉक्टर डावर जबलपुर के जाने-माने चिकित्सक हैं और मात्र 20 रु की फीस में गरीबों का इलाज करते हैं. किसी जमाने में वे मात्र 2 रु लिया करते थे. डॉक्टर डाबर की इसी सेवा भावना के चलते भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा था.

पीएम ने शेयर किया क्टर डावर के साथ फोटो

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डॉक्टर डावर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जबलपुर हवाई अड्डे पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक डॉ. एमसी डावर से मिलने का अवसर मिला. गरीबों और वंचित वर्गों के इलाज के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा जबलपुर और आसपास के इलाकों के कई लोग करते हैं.'

कौन हैं डॉक्टर एमसी डावर?

डॉ. डावर को पिछले दिनों भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. दरअसल, डॉक्टर डावर लंबे अरसे से जबलपुर में मात्र 20 रु की फीस लेकर गरीबों का इलाज करते आ रहे हैं. उन्होंने मात्र दो रु की फीस लेकर गरीबों का इलाज शुरू किया था और अभी भी इस महंगाई के दौर में वे मात्र 20 रु चार्ज कर बेहतर इलाज देते हैं. डॉक्टर एमसी डावर सेना में बतौर कैप्टन सेवाएं दे चुके हैं और रिटायरमेंट के बाद से ही गरीबों की सेवा कर रहे हैं.

दशकों तक 2 रु में किया इलाज

1946 में जन्मे डॉ. एमसी डावर ने एमबीबीएस की पढ़ाई जबलपुर से की थी. इसके बाद वे फौज में भर्ती हो गए थे. 1986 से उन्होंने इलाज के लिए आने वाले मरीजों से 2 रु ही लिए और दशकों तक ये जारी रहा. सेना से रिटायरमेंट के बाद पूरे तरह से गरीबों के इलाज में समय देने लगे और बाद में फीस 3 रु कर दी थी.

जेपी नड्डा भी ने भी की थी सौजन्य भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी डॉ. डावर से सौजन्या भेंट की थी. दरअसल, डॉ. डावर की क्लिनिक जबलपुर के मदन महल इलाके में है. बीते दिनों जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचे थे, तब उन्होंने डॉक्टर कैप्टन एमसी डावर के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

JP NADDA METS DR  DAWAR
20 रु में इलाज करने वाले प्रख्यात डॉक्टर

Read more -

MP में बजा चुनावी बिगुल, महाकौशल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो

जबलपुर से रायपुर के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, आईआरसीटीसी के एक वायरल पत्र में किया गया दावा

गरीबों को कम दामों पर देते हैं दवाएं

डॉ. डावर बेहद सरल स्वभाव के हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में जाने-माने नाम हैं. वे 20 रु में इलाज करने के साथ-साथ गरीबों को महंगी दवाएं कम दामों में उपलब्ध कराते हैं. यही वजह है कि आम से लेकर खास, हर व्यक्ति उनपर काफी भरोसा करता है. उम्र के इस दौर में वे शारीरिक रूप से कमजोर हो गए हैं इसलिए व्हीलचेयर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे.

Last Updated :Apr 8, 2024, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.