ETV Bharat / bharat

बेटी होने पर समाज ने ठुकराया, साइकिल से बेचा अचार, आज दुनिया पद्मश्री ‘किसान चाची’ के नाम से जानती है

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 1:09 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024

International Womens Day 2024: आज पूरा देश महिलाओं के बुलंद हौसले को सलाम कर रहा है. बिहार की महिलाएं भी सशक्त हो रही हैं. गांव-कस्बों से निकल कर अपना नाम रौशन कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आपको पद्मश्री से सम्मानित बिहार की किसान चाची की दिलचस्प कहानी बताएंगे, जो आज दूसरी महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनी हुई हैं.

महिलाओं की रोल मॉडल बिहार की किसान चाची

पटना: कभी घरों की चारदिवारी में रहने वाली महिलाएं, आज आसमां की बुलंदियों को छू रही हैं. बिहार की महिलाओं ने भी अपने मेहनत के दम पर देशभर में प्रदेश का नाम रौशन किया है. सशक्त महिलाओं की फेहरिस्त में एक नाम देशभर में मशहूर पद्म श्री से सम्मानित किसान चाची का भी है. किसान चाची ने उस वक्त अपनी मिसाल पेश की, जब महिलाओं को घरों में रहने की सलाह दी जाती थी.

बिहार की किसान चाची महिलाओं की रोल मॉडल: किसान चाची आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. किसान चाची का असली नाम राजकुमारी देवी है, लेकिन आज पूरा देश उन्हें किसान चाची के नाम से जानता है. किसान चाची मूल रूप से मुजफ्फपुर के सरैया प्रखंड के आनंदपुर की रहने वाली हैं. पहले खुद के घर में, फिर समाज में बेटी होने की वजह से भेदभाव का सामना करने के बावजूद हार नहीं मानी. उन्होंने अपने बुलंद हौसले के दम पर न सिर्फ सामाजिक बंधनों का विरोध किया, बल्कि अपनी मेहनत से कई महिलाओं की किस्मत भी बदली है.

पद्म श्री से सम्मानित किसान चाची
पद्म श्री से सम्मानित किसान चाची

बेटी होने की वजह से घर और समाज में भेदभाव: ईटीवी भारत से खास बातचीत में किसान चाची ने बताया कि उनका जन्म एक शिक्षक के घर में हुआ था. वह शिक्षिका बनना चाहती थी, लेकिन पढ़ें-लिखे परिवार में जन्म लेने के बावजूद बेटी होने की वजह से उन्हें अपनी इच्छाओं को मारना पड़ा. 1974 में मैट्रिक पास होते ही कम उम्र में ही उनकी शादी एक किसान परिवार में अवधेश कुमार चौधरी से कर दी गई. शादी के बाद वह अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर जिले के आनंदपुर गांव में रहने लगी.

अचार बनाने के लिए मिला सम्मान
अचार बनाने के लिए मिला सम्मान

परिवार की स्थिति संभालने के लिए शुरू की खेती: किसान चाची ने बताया कि "मेरा परिवार बहुत खराब दौर से गुजर रहा था. गांव में जमीन थी, मैनें उस जमीन पर 1990 से परंपरागत तरीके से सब्जी से खेती करनी शुरू की. खुद से खेती करने पर ग्रामीण और रिश्तेदार नाखुश रहते थे. हालांकि सब्जी से शुरुआत अच्छी थी, लेकिन मुनाफा नहीं हो रहा था. इसके बाद वैज्ञानिक तरीके को अपनाकर अपने खेती-बाड़ी को उन्नत किया." किसान चाची ने कृषि विज्ञान भवन जाकर वहां से नए तरीके से खेती करना सीखा."

देश-विदेश में मशहूर किसान चाची का अचार: खेती-बाड़ी के बाद वो यहीं नहीं रुकी, उन्हें कुछ बेहतर करना था, जिस वजह से उन्होंने कई तरह के अचार बनाने की शुरुआत की. उन्होंने घर से ही वर्ष 2000 में अचार बनाना शुरू किया, जो आज किसान चाची का अचार के नाम से देश-विदेश में प्रसिद्ध है. शुरुआती दौर में किसान चाची ने आस-पास की महिलाओं के साथ जुड़कर खेती उपज से कई तरह के अचार जैसे मिर्च, बेल, निम्बू, आम और आंवला के आचार को बाजार में बेचना शुरू किया.

सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित
सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

साइकिल पर अचार बेचने निकलती किसान चाची: देखा जाए तो आज से करीब 15 साल पहले महिलाएं घरों से ज्यादा बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन किसान चाची उन आम महिलाओं से बिलकुल हट कर थीं. उस दौर में भी किसान चाची साइकल पर सवार होकर अपना अचार लेकर गांव-गांव घूमकर बेचा करती थीं. इसके वजह से उन्हें कई तरह के ताने भी सुनने को मिलते थे, गांव के बच्चे और जवान साइकिल चलाते देखते तो पीछे से मजाक उड़ाते. साइकिल के पीछे हुलरबाजी करते, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने किसी पर ध्यान नहीं दिया और आखिरकार अपने दम पर अपनी पहचान बनाई. वही लोग आज उन्हें सम्मान की नजरों से देखते हैं.

बेहतर कामों के लिए किसान चाची को मिला सम्मान: सबसे पहले 2003 में किसान चाची को कृषि मेला के दौरान लालू प्रसाद यादव ने पुरस्कृत किया था. जिसके बाद 2007 में किसान श्री का सम्मान मिला. किसान चाची के अचार की महानायक अमिताभ बच्चन भी तारीफ कर चुके हैं. किसान चाची को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रैक्टर देकर सम्मानित किया था. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं. जिसके बाद मार्च 2019 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किसान चाची को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने खेत में ट्रैक्टर चलाकर भी काम किया.

किसान चाची की स्पेशल अचार की विदेशों में भी डिमांड
किसान चाची की स्पेशल अचार की विदेशों में भी डिमांड

"जब शुरुआती दौर में अपना अचार बनाकर साइकिल से अपने घर से 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर बेचने जाया करती थी, तो समाज के लोग मुझे हीन भावना से भी देखा करते थे, काफी ताने दिए, लेकिन मैनें कभी-भी उन लोगों पर ध्यान नहीं दिया. आज वही समाज के लोग मुझे काफी इज्जत देते हैं. मुझे किसान चाची कहकर बुलाते हैं."- राजकुमारी देवी, किसान चाची

महिलाओं की रोल मॉडल किसान चाची: बता दें कि आज किसान चाची लाखों महिलाओं की रोल मॉडल बन गई हैं. खुद की जिंदगी बदलने के साथ ही उन्होंने दूसरी महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम किया हैं. उन्होंने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया है. उन्हें इस काबिल बनाया है कि खेती-बाड़ी से लेकर अपने कोई भी काम, बिना पुरुषों की सहायता लिए अपने दम पर कर सकती हैं.

किसान चाची को मिला है किसान सम्मान
किसान चाची को मिला है किसान सम्मान

किसान चाची ने बिहार का नाम किया रौशन: भारत समेत पूरे विश्व में आज 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन महिला के द्वारा हासिल की गईं उपलब्धियों और उनके अधिकारों की बात की जाती है. ये दिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. आज की महिलाए खेल, नौकरी, एक्टिंग से लेकर फार्मिंग तक काम कर रही है. जिसमें फार्मिंग जगत में काफी संघर्ष के बाद कड़ी मेहनत के दम पर बिहार का सिर ऊंचा करने वाली किसान चाची का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: महिला दिवस स्पेशल: पगडंडियों पर चलकर 'पद्मश्री' सम्मान तक पहुंची किसान चाची, हजारों महिलाओं की बदल रहीं तकदीर

ये भी पढ़ें: कभी साइकिल चलाकर 30-40 किलोमीटर दूर अचार बेचने जाती थीं 'किसान चाची', आज उनके स्टॉल पर खरीदारों की भीड़

Last Updated :Mar 8, 2024, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.