ETV Bharat / bharat

हरियाणा के गृहमंत्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे और केजरीवाल पर दिया विवादित बयान

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2024, 6:37 PM IST

Anil Vij Statement on Kejriwal
Anil Vij Statement on Kejriwal

Anil Vij Statement on Kejriwal: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुल खड़गे पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

हरियाणा के गृहमंत्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे और केजरीवाल पर दिया विवादित बयान

अंबाला: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर विवादित बयान दिया है. अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को रंगा गीदड़ और गंदा आमदी तक कह डाला. अनिल विज केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी उन्हें अपनी पार्टी में आने का दबाव बना रही है.

अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे रंगिया गीदड़ की सच्चाई सामने आ गई है. वो जो चोला पहनकर आये थे वो अब उतर गया है. उनके जैसे गंदे नेता को बीजेपी लेना भी नहीं चाहती.

केजरीवाल ने कहा था कि अगर हमने कुछ गलत किया होता तो बीजेपी में जाते. जैसे दूसरे लोग गये. उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए. केजरीवाल ने यह भी कहा की हमने कुछ गलत किया ही नहीं तो फिर बीजेपी में क्यों जाएं. हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं. आज नहीं तो कल सभी केस खत्म हो जायेंगे. केजरीवाल के इस बयान पर अनिल विज प्रतिक्रिया दे रहे थे.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि खड़गे चाहते हैं कि उनकी बिरादरी वालों को ही कांग्रेस का बूथ एजेंट बनाया जाए. दरसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंच से अपने भाषण के दौरान बूथ एजेंट चयन को लेकर कुत्ते से तुलना की थी.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल चाहते हैं कि पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाए, ताकि उनकी TRP बढ़े- अनिल विज

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज ने कैथल SHO को किया लाइन हाजिर, पत्नी की शिकायत पर मेजर को भी गिरफ्तार करने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.