ETV Bharat / bharat

सुक्खू सरकार पर अनुराग ठाकुर का वार, कहा- गैर हिमाचली को टिकट देने से कांग्रेस नेता नाराज

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 2:01 PM IST

Anurag Thakur on Sukhu Govt
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur on Sukhu Govt: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गैर हिमाचली को टिकट देने से नाराज थे कांग्रेस नेता. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब अपनी गलतियों का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश कर रही है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक तेज हो गई है. सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, कांग्रेस के 6 विधायक बागी हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिमाचल में बड़े-बड़े और झूठे वादे करके कांग्रेस की सरकार बनी है. कांग्रेस की गांरटियों के सवाल पर कांग्रेस विधायकों के पास कोई जवाब नहीं होता था. कांग्रेस सरकार ने 1 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया, जिससे उनके अपने मंत्रियों को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

'गैर हिमाचली को दिया टिकट'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हालात ऐसे हो गए हैं की कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर रही है और इनके विधायक भागते हुए नजर आ रहे हैं. 14 महीनों के अंदर ही कांग्रेस के विधायक सरकार का साथ छोड़ गए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचलियों की अनदेखी करते हुए गैर हिमाचली को राज्यसभा सीट के लिए टिकट दिया. जिससे जनता के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं में भी इसका आक्रोश था. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास ठप पड़ा है और इनके नेता एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.

'भाजपा पर फोड़ रहे अपनी गलतियों का ठीकरा'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायक अपने सीएम को बदलना चाहते हैं. ये उनकी अपनी बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से अपने लोग नहीं संभल रहे हैं और अब अपनी गलतियों का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से न तो जनता खुश है और न ही विधायक. इसलिए ही आज इनके नेता इनसे नाराज हैं.

नाराज विधायकों को मनाने में जुटी कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 विधायक होने के बाद भी हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, 25 विधायकों के बावजूद जीत भाजपा के खाते में गई. राज्यसभा चुनाव में 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा के पक्ष में अपना मत दिया. सुक्खू सरकार में लंबे समय से नाराज विधायकों ने आखिरकार बगावत कर दी है. जिससे सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार व हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ऑब्जर्वर्स के तौर पर शिमला पहुंच गए हैं. इसी के साथ कांग्रेस की नाराज और बागी विधायकों को मनाने की कोशिशें जारी है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में सियासी संकट: कांग्रेस के लिए सरकार बचाना चुनौती लेकिन सुक्खू की कुर्सी जाना तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.