ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन को लेकर छावनी में तब्दील हुआ जंतर-मंतर, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 1:03 PM IST

Farmer Protest in Delhi: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद जंतर मंतर पर धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. जंतर मंतर के आसपास किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है.

छावनी में तब्दली जंतर-मंतर
छावनी में तब्दली जंतर-मंतर

छावनी में तब्दील हुआ जंतर-मंतर

नई दिल्ली: MSP कानून की गारंटी के लिए शंभू बॉर्डर पर डटे पंजाब के किसानों ने 6 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसानों का कहना है कि वो जंतर मंतर पर पहुंचकर अपनी मांगें रखेंगे. किसानों के इस ऐलान के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली की सभी सीमाओं पर जो अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर से सटी हुई है, उन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गए है.

जंतर मंतर पर कड़ी सुरक्षा: दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है. पूरी तरह से जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं. जंतर मंतर के आसपास किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. तीन लेयर में बैरिकेडिंग की गई है.

जंतर मंतर पर एक बड़ा सा पोस्ट भी लगाया गया है जिस पर धारा 144 का जिक्र किया गया है. इसके साथ अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी और दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ यहां खड़े हुए हैं, हालांकि अभी जंतर मंतर पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है, जंतर मंतर छावनी में तब्दील है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

दिल्ली कूच से पहले किसान नेताओं ने कहा कि देश में जो लूट हो रही है उसको बचाने के लिए किसान लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को छीना जा रहा है. जनता को हमारे लिए सरकार से सवाल करना चाहिए. किसानों का कहना है कि पंजाब ही नहीं पूरे देश भर के किसान दिल्ली कूच करेंगे और जंतर मंतर पहुंचेंगे. यही वजह है कि जंतर मंतर पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बजट को लेकर आप का भाजपा पर तंज, कहा- केजरी नॉमिक्स महिलाओं के लिए बेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.