ETV Bharat / bharat

"विधायकों की परेड करवाएं, फ्लोर टेस्ट होगा"...खट्टर का बड़ा बयान...दिल्ली के CM पर अटैक, बोले- "अरविंद केजरीवाल के दिमाग का बजा बाजा" - Haryana Political Crisis Update

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 4:22 PM IST

Updated : May 12, 2024, 4:45 PM IST

Haryana Political Crisis Update : हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में चल रहे सियासी संकट पर बोलते हुए बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा है कि "कांग्रेस समेत विपक्ष को हरियाणा के राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करवानी चाहिए जिसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा". वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर बोलते हुए उन्होंने केजरीवाल पर बड़ा अटैक किया और कहा कि "अरविंद केजरीवाल के दिमाग का बाजा बज गया है".

Haryana Political Crisis Update Manohar lal Khattar on Floor Test in Haryana Assembly Special Session Arvind Kejriwal JJP MLA
"विधायकों की परेड करवाएं, फ्लोर टेस्ट होगा" (Etv Bharat)

करनाल : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की सियासत में आए तूफान पर बोलते हुए बड़ा बयान दे डाला है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि विपक्ष को अपने विधायकों की परेड राज्यपाल के सामने करानी चाहिए, उनकी संख्या ज्यादा हुई तो निश्चित तौर पर हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर भी बड़ा बयान दे डाला.

"विधायकों की परेड करवाएं, फ्लोर टेस्ट होगा " : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार अभियान किया और लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने इस दौरान दावा किया है कि चुनाव में अच्छा माहौल है और ज्यादातर वोट बीजेपी को ही मिलेंगे. इस बीच मीडिया ने जब उनसे कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के राज्यपाल के आगे विधायकों के शक्ति प्रदर्शन करने को लेकर सवाल पूछा तो मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे सही कह रहे हैं. उन्हें बिलकुल अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करवानी चाहिए. राज्यपाल ने उनसे विधायकों की जो लिस्ट मांगी है, उसे देने में वो कतरा क्यों रहे हैं. उनको लग रहा है कि 30 विधायकों में से कहीं 2-4 गायब ना हो जाएं. जेजेपी में मची भगदड़ तो सबके सामने हैं. अब उन्हें विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड करवा देनी चाहिए. अगर उनके विधायकों की संख्या ज्यादा रही तो निश्चित तौर पर हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट किया जाएगा. हरियाणा की मौजूदा सरकार ने 13 मार्च को विश्वासमत हासिल किया है. ऐसे में 6 महीने के अंदर फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, ये राज्यपाल और स्पीकर के फैसले पर निर्भर करेगा.

"विधायकों की परेड कराइए, संख्या ज्यादा हुई तो फ्लोर टेस्ट होगा" (ETV BHARAT)

"JJP के 6 विधायक बीजेपी के साथ" : मनोहर लाल खट्टर से जब मीडिया ने पिछले दिनों जेजेपी विधायकों के साथ हुई मुलाकात को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मीडिया को सब पता है, कुछ बताने की दरकार नहीं है. लेकिन जेजेपी के कुल 6 विधायक उनके साथ हैं.

"अरविंद केजरीवाल के दिमाग का बजा बाजा" : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि नरेंद्र मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने वाले हैं. उनके इस बयान पर जब मीडिया ने मनोहर लाल खट्टर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिमाग का बाजा बज गया है. नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री बनेंगे और आगे भी रहेंगे.

"केजरीवाल के दिमाग का बाजा बज गया है" (ETV BHARAT)

रोहतक और सिरसा में कड़ी फाइट ? : वहीं रोहतक और सिरसा में कड़ी फाइट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. जनता बीजेपी के साथ है और बीजेपी को सभी जगहों पर विजय हासिल होगी.

रोहतक और सिरसा में कड़ी फाइट पर बोले मनोहर लाल खट्टर (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : JJP के बागी विधायकों की मनोहर लाल के साथ सीक्रेट मीटिंग !...खट्टर बोले - अपना गणित सुधारे विपक्ष, सरकार पर नहीं कोई ख़तरा

ये भी पढ़ें : पिछली बार CM से हारे...इस बार फिर नए CM से मुकाबला...त्रिलोचन सिंह ने करनाल से भरा पर्चा

ये भी पढ़ें : "जेल से सिर्फ केजरीवाल बाहर आया है, दिल्ली का CM अभी जेल के अंदर है"

Last Updated :May 12, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.