ETV Bharat / bharat

'NDA के साथ HAM, मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे', विधायकों के साथ बैठक में मांझी का फैसला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 7:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 6:27 AM IST

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी हलचल के बीच जीतन राम मांझी ने भी अपने विधायकों के साथ मंथन किया है. पटना में मांझी आवास पर हम पार्टी के विधायकों की बैठक हुई. पढ़ें पूरी खबर.

जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ बैठक की
जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ बैठक की

हम पार्टी के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण

पटनाः बिहार में सियासी हलचल के बीच जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ बैठक की. इसमें दल के चार विधायक और रास्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन मौजूद रहे. बैठक में NDA और महागठबंधन दोनों में से किसका समर्थन देना है, इसपर विचार किया गया. हालांकि पहले से मांझी एनडीए के साथ हैं, लेकिन लालू यादव से ऑफर मिलेगा तो क्या करेंगे, इसपर संशय है.

जीतन राम मांझी ने बैठक में अपने चार विधायकों से चर्चा करने का बाद फैसला लिए हैं कि वे एनडीए के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि 'मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे'. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने भी कहा कि वे एनडीए के ही साथ रहेंगे. मांझी के इस फैसले से बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय दिख रहा है.

हम पार्टी के पास 4 विधायकः बता दें कि हम पार्टी के पास 4 विधायक हैं, जिसमें जीतन राम मांझी के अलावे अनिल सिंह, प्रफुल मांझी और ज्योति मांझी हैं. चारों विधायक बैठक कर आपसी सहमति के बाद एनडीए में जाने का फैसला लिया. इस बैठक में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी मौजूद रहे.

लालू यादव का टूटा गुमानः हम पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी, लालू यादव, सोनिया गांधी किसी का फोन आए, लेकिन मांझी जी सिर्फ नरेंद्र मोदी से बात करते हैं. राजद की ओर से प्रस्ताव रखा गया है? इसपर प्रवक्ता ने कहा कि उनका अब गुमान टूटने लगा है तो मांझी जी याद आने लगे हैं. जब मीडिया ने पूछा कि लालू यादव अगर कुर्सी का ऑफर देते हैं तो क्या कीजिएगा? इसपर प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव किसी को बैठने नहीं देने वाले हैं.

"हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुस्तैदी से खड़े हैं. हम पार्टी एनडीए के निर्णय के साथ है. हमारे नेता कभी कोई शर्त पर नहीं गए हैं. आज भी बिना कोई शर्त के हम प्रधानमंत्री के साथ हैं." -श्याम सुंदर शरण, प्रवक्ता, हम पार्टी

किसके पास कितने विधायकः बिहार सरकार बनाने के लिए 243 में 122 विधायकों के साथ बहुमत पेश करना होगा. अगर नीतीश कुमार इस्तीफा देकर एनडीए में जाते हैं तो NDA के 78, JDU के 45, हम के 4 विधायक होंगे. कुल 127 विधायक हैं, जो बहुमत से 5 ज्यादा है. महागठबंधन में राजद के 79, कांग्रेस के पास 19 लेफ्ट के 16 विधायक हैं. कुल योग 114 हो रहा है, जो बहुमत से 8 विधायक कम है. ऐसे में NDA की सरकार बनती दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार को लेकर चिंतित हूं' शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान

Last Updated :Jan 28, 2024, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.