ETV Bharat / bharat

ग्वालियर के दामाद बनेंगे श्रीकृष्ण, भक्त शिवानी लड्डू गोपाल से रचाएंगी विवाह, तैयारियों में जुटा परिवार - shivani marry with laddu gopal

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 5:56 PM IST

जिसने देखा जिस नजर से उसी रूप में दिखे हैं कान्हा, प्रेम रस में डूब के उनके प्रेम का अर्थ है जाना, वृंदावन में बस गई नंदलाल की गोपियां, एक कृष्ण, एक सी प्रीत मन मन तोहे अपना माना... राधा हो या मीरा श्रीकृष्ण के प्रेम की कई दीवानी हुई हैं. ग्वालियर की शिवानी परिहार भी नंदलाल की ऐसी ही दीवानी हैं, जो अपने प्रियतम से विवाह करने जा रही हैं. एक नजर खास रिपोर्ट पर.

shivani marry with laddu gopal
ग्वालियर के दामाद बनेंगे श्रीकृष्ण, भक्त शिवानी लड्डू गोपाल से रचाएंगी विवाह, तैयारियों में जुटा परिवार

भक्त शिवानी लड्डू गोपाल से रचाएंगी विवाह

ग्वालियर। बसो मेरे नैनन में नंदलाल... मोहिनी मूरत, सांवली सूरत, नैना बने विशाल... बसों मेरे नैनन में नंदलाल.. ये पंक्तियां कभी श्रीकृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मीरा बाई ने श्रीकृष्ण से अपने प्रेम का इजहार करने के लिए गाई थी. कहा जाता है कि कृष्ण प्रेम का मोह ही अलग है. इसी प्रीत राह पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली शिवानी परिहार भी हैं. जो अब राधा बनकर अपने प्रियतम नंदलाल से विवाह करने जा रही हैं. ये अनोखा विवाह धूमधाम से 17 अप्रैल को होने जा रहा है.

shivani marry with laddu gopal
शिवानी के लड्डू गोपाल जी

ग्वालियर शहर के न्यू ब्रज विगर कॉलोनी में रहने वाले धर्मेंद्र परिहार के घर भी इन दिनों विवाह की तैयारियां चल रही हैं. उनकी बेटी शिवानी की 17 अप्रैल 2024 को शादी है, लेकिन इस शादी से रिश्तेदार तो खुश नहीं हैं, लेकिन अब उन्हें इस बात की परवाह भी नहीं है, होना भी क्यों जब वर स्वयं श्री कृष्ण हो. यहां शिवानी श्रीकृष्ण से विवाह रचा रही हैं. शुरू-शुरू में तो माता पिता को भी इस शादी से आपत्ति थी, लेकिन बेटी की जिद के आगे एक न चली. आखिर में उन्हें इस शादी के लिए राजी होना पड़ा.

विवाह की तैयारियों में जुटे माता-पिता

बीकॉम की छात्रा शिवानी कहती हैं. वे बचपन से ही कान्हा की दीवानी हैं. उन्होंने छोटे में ही सोच लिया था कि वे श्री कृष्ण से ही विवाह करेंगी. उनका कहना है कि, "बचपन से ही पूजा-पाठ करते-करते ये ख्याल उनके मन में आ गया था कि जो सारे जग की समस्याएं दूर करते है, वे उनकी भी परेशानियां दूर करेंगे. उनसे हमेशा बिना मांगे सब कुछ मिल जाता है. शुरू में माता-पिता तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए. अब उनका पूरा सहयोग है. वे खुद इस विवाह की तैयारियां कर रहे हैं.

shivani marry with laddu gopal
श्री कृष्ण के प्रेम में दीवानी शिवानी

इस तरह रहेंगे विवाह कार्यक्रम

शिवानी ने बताया कि '17 अप्रैल को विवाह की तारीख तय की गई है. इसलिए 15 अप्रैल को तेल की रस्म होगी. 16 अप्रैल को मंडप होगा. उसी दिन अखंड रामायण पाठ भी होगा. 17 अप्रैल को विवाह संपन्न होगा. इसी दिन भोज रखा गया है. जिसमें ढाई सौ से तीन सौ लोग शामिल होंगे. 18 अप्रैल को विदाई हो जाएगी.'

विवाह के बाद वृंदावन में बितायेंगी जीवन

राधा बनने जा रही शिवानी से जब ये पूछा गया कि असल जीवन से अलग पुरुष से विवाह की जगह भगवान से शादी ये फैसला कैसे लिया, तो इस पर शिवानी का कहना है कि 'मैं बचपन से ही शादी करने के पक्ष में नहीं थी उन्होंने बचपन में ही निर्णय कर लिया था, क्योंकि इस जगत में उनके हिसाब से पुरुष हैं ही नहीं. सभी नारी हैं, जो नर हैं उनका सिर्फ शरीर मात्र अलग है, लेकिन अंतरात्मा से वे भी नारी ही है. जो एक मात्र पुरुष हैं, पूरे ब्रह्मांड वे नंदलाल श्रीकृष्ण हैं. बस स्वरूप अलग है दृष्टिकोण की भावना अलग अलग हैं. विवाह के बाद वे वृंदावन में राधा ध्यान मंदिर है, वहां अपना जीवन श्रीकृष्ण की भक्ति में बितायेंगी.

shivani marry with laddu gopal
लड्डू गोपाल को हाथ में लिए माता पिता के साथ शिवानी

श्रीकृष्ण बनेंगे घर के दामाद

शिवानी की मां कहती हैं कि,-" उन्होंने अपनी बच्चियों को शुरू से ही श्रीकृष्ण की भक्ति का पाठ पढ़ाया है. मैं खुद अपने नौकरी करने के बाद गोपाल जी की सेवा में समय देती हूं," वे कहती हैं कि उनके घर इस बात की खुशी है कि उनके घर दामाद के रूप में श्रीकृष्ण हैं."

यहां पढ़ें...

कलयुग के श्रवण कुमार का अनोखा प्रेम, अपनी चमड़ी काटकर मां के लिए बनवाई चप्पल, पहले था हिस्ट्रीशीटर

जया किशोरी ने खोले दिल के राज, बोलीं- इस लड़के से करूंगी शादी

सम्मेलन से कर रही है विवाह

बता दें कि इस विवाह पर किसी तरह की कोई विवाद की स्थिति न बने इसलिए शिवानी यह विवाह सम्मेलन से कर रही हैं. जिसकी बाकायदा कागज़ी कार्रवाई होगी और मैरिज सर्टिफिकेट भी मिलेगा. जिससे भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

Last Updated : Mar 24, 2024, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.