ETV Bharat / bharat

गेट के सामने से निकली बारात, तो दबंगों ने बग्घी से उतारकर दूल्हे को पीटा, बारातियों को भी नहीं छोड़ा - Gwalior Dabang Beat Dalit Groom

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 8:57 PM IST

ग्वालियर के थाना क्षेत्र में दबंगों ने दरवाजे से बारात निकालने पर दलित दूल्हे और बारातियों से जमकर मारपीट की. दूल्हे को बग्घी से उतारकर जमकर पीटा. हवाई फायर भी किए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

GWALIOR DABANG BEAT DALIT GROOM
ग्वालियर में दबंगों ने दूल्हे को पीटा (ETV Bharat)

ग्वालियर। अक्सर हमने फिल्मों में देखा है कि पिछड़े क्षेत्रों में किस तरह दबंग दलितों पर जुल्म ढाते थे. अगर कोई दलित वर्ग का दूल्हा अपनी बारात निकालता तो दबंगों सबके सामने मारपीट करते हैं. ऐसे दृश्य फिल्मों के अलावा कई बार हकीकत में भी देखने मिल हैं. जब दलित लोग या कोई दूल्हा दबंगों का शिकार हुआ है. एक बार फिर ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दलित दूल्हे की बारात दरवाजे से निकली तो, नाराज हुए दबंगों ने बग्घी से उतारकर दूल्हे के साथ जमकर मारपीट की. यहां तक कि बीच बचाव करने आए बारातियों को भी नहीं छोड़ा. हवाई फायर किए. अब पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

सोमवार को थी शादी

सरकार भले ही सर्व समाज एकता की बात करे, लेकिन जाति का भेदभाव आज भी कई इलाकों में देखने को मिलता है. मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. घटना ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के करहिया गांव के रहने वाले परिवार के साथ घटित हुई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना 20 मई की है. जिसकी शिकायत 22 मई यानी बुधवार को दूल्हे के भाई ने की है. असल में करहिया गांव के नरेश कुमार की शादी पड़ोसी गांव रिठोदन में तय हुई थी. शादी की तारीख 20 मई को पूरा परिवार बारात लेकर रिठोदन गांव पहुंचा. करीब 9 बजे बारात शादी वाले घर की ओर बढ़ गयी.

बारात पर फेंका पानी, फिर दूल्हे को पीटा

बग्घी में सवार दूल्हे को साथ लेकर बारात लड़की वालों के मोहल्ले में पहुंची तो मोहल्ले में कुछ घर रावत परिवार के बने हुए थे. इन घरों से जब बारात गुजर रही थी, तो यह दबंगों को नागवार गुजरा. उन्होंने पहले तो नाचते गाते बारातियों के ऊपर पानी फेंका. जिसका विरोध बारातियों ने किया तो दबंग अपने घरों से बंदूक और अवैध कट्टे लेकर बारात में घुस गए और हवाई फायर किए. इसके बाद दलित दूल्हे को बग्घी से उतारकर नीचे पटक दिया. बग्घी में तोड़फोड़ की और दूल्हे से मारपीट करने लगे.

बारातियों और बैंडवालों से भी मारपीट

बात यहीं खत्म नहीं हुई, जब बारातियों ने बीच बचाव की कोशिश की, तो उनके साथ भी जाति सूचक गाली गलौज और मारपीट की. यहां तक कि साथ में चल रहे डीजे पर पथराव कर कर्मचारियों से भी मारपीट और तोड़फोड़ कर दी. पीड़ित पक्ष के मुताबिक दबंग घर के सामने से बारात निकालने को लेकर तंज कस रहे थे.

यहां पढ़ें...

मुझे घोड़ी चढ़ना है साहब... आजादी के 76 साल बाद छतरपुर के गांव में पहली बार घोड़ी चढ़ा दलित दूल्हा

उज्जैन में दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, डीजे और घोड़ी वाले को लौटाया, पैदल ही निकली बारात

दूल्हे के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर

इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी दबंग मौके से फरार हो गये. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं बुधवार 22 मई को दूल्हे के भाई ने पुलिस में आरोपी दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

दोनों पक्षों ने लगाये आरोप

वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, 'पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. एएसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक आरोपी पक्ष ने भी शिकायत कर करायी है. जिसमें बरातियों द्वारा उनके घर की महिलाओं पर नोट उड़ाने और विरोध करने पर झगड़ा करने का आरोप लगाया है. अब पुलिस दोनों एंगल पर जांच में जुट गई है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.