ETV Bharat / bharat

सीबीआई में तैनात उत्तराखंड के चार अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, CJI ने प्रदान किये पुलिस पदक - Uttarakhand officers honored in CBI

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 10:20 PM IST

Uttarakhand officers honored in CBI
सीबीआई में तैनात उत्तराखंड के चार अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

Uttarakhand officers honored in CBI, CBI Foundation Day सीबीआई में तैनात उत्तराखंड के चार अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इन अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किये. इसमें पुलिस उपाधीक्षक नीति प्रभाग तेज, प्रकाश देवरानी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया. इसके अलावा हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह, आशुलिपिक दिनेश सिंह पुंडीर, कांस्टेबल राम सिंह धामी को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

देहरादून: सीबीआई यानी सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर डीपी कोहली स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया. इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने बेहतर आपराधिक न्याय हेतु तकनीकी अंगीकरण विषय पर अपनी बात रखी. साथ ही इस दौरान 35 सीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक भी दिए. खास बात यह है कि इस दौरान उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले सीबीआई में तैनात चार अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मुख्य न्यायाधीश ने पदक दिए.

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. दिल्ली में भारत मंडपम में इस दौरान सीबीआई के संस्थापक निदेशक की याद में स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस दौरान देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने एक तरफ इस मौके पर बेहतर आपराधिक न्याय हेतु तकनीकी अंगीकरण विषय को लेकर व्याख्यान दिया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सीबीआई में तैनात तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया.

इस दौरान सीबीआई के 35 अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिए गए. सम्मानित होने वाले इन अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्तराखंड के भी पांच अधिकारी कर्मचारियों को पदक दिए गए हैं. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले सीबीआई में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नीति प्रभाग तेज, प्रकाश देवरानी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया. इसके अलावा हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह, आशुलिपिक दिनेश सिंह पुंडीर, कांस्टेबल राम सिंह धामी को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

इस दौरान छह अधिकारी कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है. 29 अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया. सीबीआई के संस्थापक निदेशक डीपी कोहली का सीबीआई के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. इसीलिए उनकी याद में सीबीआई स्थापना दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

पढे़ं-उत्तराखंड पुलिस संभालेगी बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की सुरक्षा, पांच सदस्यीय कमेटी गठित, दी जएगाी स्पेशल ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.