ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार का लौटना नामुमकिन, चौथे चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान, नरेंद्र मोदी  हैं झूठों के सरदार: खड़गे - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 7:35 PM IST

Updated : May 13, 2024, 7:42 PM IST

Mallikarjun Kharge called PM Modi the leader of liars. चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रचार किया. लातेहार के कुंदरी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया.

Election rally of Congress National President Mallikarjun Kharge in Latehar
लातेहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी सभा (Etv Bharat)

लातेहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी सभा (ETV Bharat)

लातेहारः जिला में सदर प्रखंड के कुंदरी मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने संयुक्त रूप से चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें झूठों का सरदार बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चौथे चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है और अब मोदी सरकार को लौटना नामुमकिन हो गया है.

चतरा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी के पक्ष में सोमवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. लातेहार के कुंदरी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलकर जनता को ठगते रहे हैं. इसी कारण किसी भी सभा में या फिर सदन में भी सार्वजनिक संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री को वह झूठों का सरदार कहते हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कभी समुद्र में नहाते हैं तो कभी गंगा में नहाते हैं. लेकिन उन्होंने इतने पाप किए हैं कि नहाने से उनके पाप मिट नहीं सकते. भाजपा ने 10 साल तक देश में शासन चलाया पर गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ अमीरों को और अमीर बनने तक ही सीमित रहा. अब देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की असलियत को जान गई है. अब भाजपा का झूठ सार्वजनिक हो चुका है. इसलिए इस बार चुनाव में जनता भाजपा के झूठ का पर्दाफाश कर देगी.

कांग्रेस की लड़ाई देश और संविधान को बचाने और स्वाभिमान की रक्षा के लिए है

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं बल्कि देश के स्वाभिमान और संविधान को बचाने के लिए है. भाजपा के द्वारा देश की गरीब जनता को झूठे वादे कर के अब तक ठगा गया. जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने, धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग कराने का काम बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब लोगों के बीच यह प्रचारित कर रही है कि कांग्रेस आएगी और लोगों की संपत्ति लूट लेगी. महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लेगी पर ऐसा नहीं सकता. कांग्रेस ने 55 साल तक सरकार चलाई है कभी ऐसा कार्य हुआ नहीं है.

युवाओं को रोजगार देना और महिलाओं को सशक्त बनाना हमारा मकसद

इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त बनाना है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में स्पष्ट है कि युवाओं को रोजगार देना है और महिलाओं को आर्थिक मदद कर सशक्त बनाना है. इस मौके पर उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दें. इस कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो नेता कल्पना सोरेन, कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा लोकसभा सीट के लिए प्रदीप यादव 13 मई को करेंगे नामांकन, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत दिग्गज नेताओं का होगा जुटान - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के झारखंड दौरे से पहले गरमाई सूबे की राजनीति, जानिए किस बात पर आमने-सामने हुई भाजपा-कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- 'भ्रम पैदा करने वाला है आपका बयान', ECI ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र, दी बड़ी सलाह - Election Commission Of India

Last Updated : May 13, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.