ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के झारखंड दौरे से पहले गरमाई सूबे की राजनीति, जानिए किस बात पर आमने-सामने हुई भाजपा-कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 10:58 PM IST

Mallikarjun visit of Jharkhand. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तपिश बढ़ गई है. भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने की मांग की है. वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी से माफी मांगने की बात कही है.

Mallikarjun Visit Of Jharkhand
झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने (कंसेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 मई को चुनावी दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हजारीबाग के बरही में 10 बजे कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में चुनावी सभा होगी. चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में लातेहार के कुंदरी मैदान में दोपहर 12 बजे से मल्लिकार्जुन खड़गे की दूसरी चुनावी सभा होगी.

मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी दौरे पर झारखंड आने से पहले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कई मामलों को लेकर झारखंड की जनता से माफी मांगने को कहा है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि माफी तो मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए ज्यादती के लिए, दुराचारी के साथ मंच साझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगना चाहिए.

जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार 13 मई को झारखंड में दो चुनावी सभाएं करेंगे. उनके आगमन से पहले ही झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के झारखंड यात्रा पर कांग्रेस की गलत बयानबाजी के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रतुल शाहदेव ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के आदिवासी और ओबीसी विरोध बयान पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे से राज्य की जनजातीय समुदाय से माफी मांगने को कहा है.

यूपीए की सरकार ने 2013 में सरना धर्म कोड को अव्यवहारिक बताया थाः प्रतुल

संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रतुल शाहदेव ने यूपीए की सरकार के द्वारा 2013 में सरना धर्म कोड को अव्यवहारिक बताए जाने के लिए भी मल्लिकार्जुन खड़गे से राज्य की जनता से माफी मांगने को कहा है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में एफिडेविट दाखिल करके राम लला के अस्तित्व को नकारने, कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के सहयोगी के घर से 35 करोड़ रुपए बरामद होने पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे को झारखंड की धरती से माफी मांगनी चाहिए.

आलमगीर आलम और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर भी बीजेपी ने साधा निशाना

भाजपा नेता ने पूछा कि क्या अपने मंत्री आलमगीर आलम से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहेंगे. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने राम मंदिर का शुद्धिकरण करने की बात कहकर कांग्रेस के आदिवासी और ओबीसी विरोधी रवैया को दिखा दिया है. एक आदिवासी बेटी राष्ट्रपति पद पर और एक पिछड़ा समाज से प्रधानमंत्री बनना इनको पच नहीं रहा है. राम मंदिर के शुद्धिकरण की बात कर रहे हैं और वह भी तब जब हाल ही के दिनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वहां की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्राण प्रतिष्ठा में यजमान के रूप में शरीक हुए थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड की धरती से माफी मांगेंः प्रतुल शाहदेव

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस ऊपर से शुद्धिकरण के लिए जो बहाने बनाए पर आदिवासी और ओबीसी समाज को अपमानित करने का इनका पुराना रिकॉर्ड रहा है. राहुल गांधी द्वारा इंडिया की सरकार बनते ही अलग सरना धर्म कोड की मांग पूरा करने की घोषणा को जनता के साथ धोखा बताते हुए प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जब तत्कालीन सांसद सुदर्शन भगत ने 22 अगस्त 2013 को तत्कालीन प्रधानमंत्री और आदिवासी कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की थी, तब तत्कालीन आदिवासी कल्याण मंत्री वी किशोर चंद्रदेव ने 11 फरवरी, 2014 को जवाब देते हुए कहा था कि सरना धर्म कोड लागू करना प्रैक्टिकल नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मल्लिकार्जुन कल झारखंड की धरती से इसके लिए माफी मांगेंगे.

माफी तो पीएम नरेंद्र मोदी को मांगनी चाहिए- कांग्रेस

भाजपा द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने के मुद्दे पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसके लिए उसे या उसके अध्यक्ष को माफी मांगनी पड़े. उन्होंने कहा कि उल्टे देश के प्रधानमंत्री को मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी और नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर अब माफी मांग लेनी चाहिए. कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक के दुराचारी के साथ मंच साझा करने और उसके लिए वोट मांगने के लिए पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए. सभी घोटालेबाज को अपनी पार्टी में शामिल कर उन्हें पद से नवाजे जाने पर भाजपा और प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने बीजेपी पर तंज कसते कहा कि भ्रष्टाचार की बात बीजेपी के मुंह से सुनना, ऐसा लगता है मानो बिल्ली दूध की रखवाली की बात कर रही हो. सेना की जमीन हड़पने के आरोपी विष्णु अग्रवाल से देश के वित्त मंत्री की मुलाकात पर क्या पीएम माफी मांगेंगे ? भ्रष्टाचार के मामले में जेल तक जाने वाले पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही को अपनी पार्टी में शामिल कर महिमामंडित करने वाली भाजपा उस कांग्रेस को ज्ञान रही है जिसका इतिहास ही देश के लिए त्याग और बलिदान का रहा है.

ये भी पढ़ें-

ईडी के समन पर बोले मंत्री आलमगीर आलम, समय पर देंगे जवाब - Minister Alamgir Alam On ED Summons

लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस, हार निश्चित देख झूठ बोलने लगे हैं पीएम मोदी : राजेश ठाकुर - Rajesh Thakur On PM Modi

अमित शाह के बयान पर जेएमएम की आपत्तिः झामुमो ने केंद्रीय मंत्री को दी भाषा की मर्यादा बनाये रखने की सलाह - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.