ETV Bharat / bharat

डबल मर्डर से सहमा कवर्धा, बंद मकान से मिली मां बेटी की लाश

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2024, 9:33 PM IST

Double murder in posh area कवर्धा में एसपी दफ्तर के पास बने कॉलोनी में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया है. शवों से आ रही बदबू को छिपाने के लिए हत्यारों ने डाल दिया था मृतकों की बॉडी पर फिनाइल. Kawardha dead body

Double murder in posh area of ​​Kawardha
डबल मर्डर से सहमा कवर्धा

कवर्धा: जिले में क्राइम रेट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के पॉश इलाके के एक मकान से मां बेटी का शव बरामद हुआ है. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों का बड़ी ही बेरहमी के साथ कत्ल किया गया है. डबल मर्डर की सूचना जैसे ही लोगों को मिली इलाके में भारी भीड़ लग गई. दरअसल पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि एक मकान से तेज बदबू आ रही है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर मकान को चेक किया तो उसमें दो लाश पड़े थे. शवों को देखने के बाद पुलिस ने बताया कि शव काफी पुराने हैं और खराब हालत में हैं.

मोहल्ले में डबर मर्डर: जिस मकान में डबल मर्डर की वारदात हुई है वो कमान एसपी दफ्तर के पास है. लोगों की शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के बाहर से ताला लगा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान में बुजुर्ग महिला पार्वती वैष्णव और उसकी तलाकशुदा बेटी वसुंधरा रहती हैं. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं गुरुवार के दिन दिखाई पड़ी थीं. गुरवार के दिन के बाद किसी को भी दोनों महिलाएं नजर नहीं आई. मकान पर भी बाहर से ताला पड़ा रहा. पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया.

शहर के कालोनी के एक मकान में मां और बेटी की सड़ी-गली लाश मिली है. मामला संदिग्ध है इसलिए फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटना के संबंध कुछ भी कहा नहीं जा सकता. जांच और सबूत जब कुछ मिलेंगे तो हम आगे कुछ बता पाएंगे. हमें अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बहुत कुछ साफ हो जाएगा. - संजय तिवारी, डीएसपी

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत: फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान के भीतर से कई सबूतों को जुटाया है. पुलिस के मुताबिक लाश से बदबू नहीं आए इसके लिए फिनाइल डाला दिया गया था. पुलिस की टीम आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस मकान के आस पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

दुर्ग में आईजी दफ्तर के सामने मिली शाहरुख की लाश
कांकेर में करोड़पति बनने के लिए नाती ने नानी को सांप से डसवाकर कराया मर्डर
जशपुर में पत्नी से गैंगरेप होता देख पति ने कर दी हैवान की हत्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.