ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के धारचूला व्यापार संघ ने 91 बाहरी व्यापारियों से शहर छोड़ने को कहा, 2 नाबालिग लड़कियों को भगाने के बाद से है आक्रोश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 2:11 PM IST

Order to outside traders to leave Dharchula उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील क्षेत्र में एक विवादित मामला सामने आया है. यहां एक समुदाय विशेष के 91 व्यापारियों को धारचूला छोड़ने का आदेश दिया गया है. आदेश धारचूला व्यापार संघ ने दिया है. इस आदेश के पीछे बीती 1 फरवरी को समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा स्थानीय दो नाबालिग बच्चियों को भगा ले जाने की घटना को वजह बताया जा रहा है.

Dharchula Crime News
धारचूला समाचार

बाहरी व्यापारियों को धारचूला छोड़ने का आदेश

पिथौरागढ़: 1 फरवरी 2024 को धारचूला में नाई की दुकान में काम करने वाला समुदाय विशेष का युवक दो नाबालिग लड़कियों को अपने साथ भगा ले गया था. ये युवक दोनों लड़कियों को बरेली ले गया था. आरोप था कि नाबालिग लड़कियों को ये युवक बहल-फुसला कर भगा ले गया था.

नाबालिग लड़कियों को भगाने से जुड़ा है पूरा मामला: बाद में नाबालिग लड़कियों को ढूंढ लिया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उसके बाद से उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बाहरी व्यापारियों को हटाने की मांग को लेकर धारचूला में विभिन्न संगठनों के साथ ही व्यापार संघ ने बाजार बंद से लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया है. पिछले दिनों व्यापार संघ ने वर्ष 2000 के बाद आये सभी व्यापरियों का पंजीकरण निरस्त कर धारचूला छोडने का निर्णय लिया था. धारचूला क्षेत्र में 91 बाहरी व्यापारियों को चिन्हित किया था. इन व्यापारियों को 15 मार्च तक धारचूला छोडने के आदेश दिए गये थे. धारचूला नहीं छोड़ने पर उनकी दुकानों पर ताला लगाने का निर्णय व्यापार संघ ने लिया.

Dharchula Crime News
व्यापार संघ का क्या कहना है?

क्या था पूरा मामला: धारचूला में जौलजीबी में नाई की दुकान में काम करने वाला बरेली निवासी युवक धारचूला से दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले गया. ये घटना 1 फरवरी 2024 की है. इसकी जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धारचूला बाजार बंद कर दिया था. इस दौरान लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया था. पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को युवक के चंगुल से छुड़ा लिया था.

धारचूला के एक गांव निवासी हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राएं (15 वर्ष) एक फरवरी को अचानक लापता हो गई थीं. परिजनों ने तीन फरवरी को धारचूला पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. इस दौरान पता चला कि दोनों नाबालिग लड़कियों को जौलजीबी में नाई की दुकान में काम करने वाला इरफान नामक युवक बहला फुसलाकर बरेली ले गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को बरेली से गिरफ्तार कर नाबालिग लड़कियों को सकुशल छुड़ा लिया था.

धारचूला व्यापार संघ ने की बैठक: शुक्रवार को धारचूला व्यापार संघ ने एक बैठक आयोजित की. व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा की अध्यक्षता में बैठक लोनिवि के विश्राम गृह में आयोजित की गयी. इसमें व्यापार संघ ने 91 व्यापारियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया. शनिवार यानी आज से सभी व्यापरियों से दुकान नहीं खोलने को कहा है. व्यापार संघ महासचिव महेंद्र सिंह बुदियाल ने कहा कि यहां पर किसी भी हालत में बाहरी व्यापारियों का पंजीकरण नहीं किया जायेगा. इन व्यापारियों के जाने से स्थानीय लोगों को व्यापार करने का मौका मिलेगा. व्यापार संघ सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा लगातार बाहरी व्यापारियों के विरोध को देखते हुए भवन स्वामियों ने बाहरी व्यापारियों से भवन खाली करने को बोल दिया है.

91 बाहरी व्यापारियों को धारचूला छोड़ने का आदेश: व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने बताया कि चिन्हित 175 व्यापारियों को सन 2000 से पूर्व व्यापार करने का प्रमाण देने के लिए समय दिया गया था. इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया गया है. महेंद्र बुदियाल ने कहा कि बाहर के 91 व्यापारियों के जाने से क्षेत्र में अराजकता की आशंका भी कम हो जाएगी. बैठक में संरक्षक कमल कौशल, अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, उपाध्यक्ष प्रकाश गुंज्याल, महासचिव महेश गर्ब्याल, सचिव अश्विनी नपलच्याल, कोषाध्यक्ष खड़क सिंह दानू, नवीन खर्कवाल, राजन नबियाल, गजेंद्र गुंज्याल आदि मौजूद रहे.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने क्या कहा? धारचूला में दो हफ्ते पहले घटना हुई थी. कुछ लोगों ने रैली निकालकर एक समुदाय विशेष के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की. उनकी दुकान बंद करने की कोशिश की. फिलहाल स्थिति सामान्य है. जिला प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए थे, इसी के अनुक्रम में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं. 153 के तहत सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद अब हालात नियंत्रण में हैं.

Dharchula Crime News
डीआईजी ने क्या कहा?

कुमाऊं डीआईजी ने क्या कहा? कुमाऊं मंडल के डीआईजी योगेंद्र रावत ने कहा कि जो कानूनी और वैधानिक नियम हैं, हर व्यक्ति को उसी के अनुसार चलना होगा. अगर कोई व्यक्ति इसके खिलाफ एक्टिविटी करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लव जिहाद के मामलों ने बढ़ाई 'सरगर्मी', पछुवादून से उत्तरकाशी तक उबाल

Last Updated :Mar 16, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.