ETV Bharat / bharat

तेजी से बढ़ रही चारधाम यात्रियों की संख्या, 5वें दिन 61 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 2.73 लाख पहुंचा आंकड़ा - Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 10:39 PM IST

Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम में देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 2 लाख 73 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

CHARDHAM 2024
चारधाम यात्रा 2024 (PHOTO- ETV BHARAT)

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होते ही अपने चरम पर पहुंच चुकी है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बढ़ती भीड़ पर काबू पाना शासन-प्रशासन के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है.

10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ ही की चारधाम यात्रा इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 14 मई मंगलवार को केदारनाथ धाम में 23,807 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 15,253 पुरुष, 8216 महिलाएं और 338 बच्चे शामिल हैं. 10 मई से अभी तक 1,26,303 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 14 मई मंगलवरा को 10124 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 5861, महिला 3202 और बच्चे 1061 है. अभी तक कुल 39,304 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 14 मई मंगलवार को 11,734 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6127 पुरुष और 5399 महिलाएं और 208 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 48,378 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 14 मई मंगलवार को 15,630 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 8125 पुरुष, 7183 महिलाएं और 322 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 59,158 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 मई मंगलवार को 61,295 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 2,73,146 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आज तीन श्रद्धालु की हुई मौत, चारधाम यात्रा में पांच दिनों के अंदर 8 भक्तों की गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.