ETV Bharat / bharat

भक्ति में डूबे उत्तराखंड के डेंटिस्ट ने ऐक्रेलिक रेजिन से बनाई रामलला की मूर्ति, आगे का है ये प्लान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 10:18 AM IST

Ramlala in Ramnagar
फोटो- ईटीवी भारत

Dentist made idol of Ramlala in Ramnagar रामलला के प्रति सनातन धर्म के लोगों की भक्ति हमेशा से उफान पर रही है. अब जब अयोध्या में सनातनियों के अराध्य देव श्रीराम का मंदिर बन चुका है. अयोध्या के मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित हो चुकी है तो श्रद्धालुओं की भक्ति चरम पर है. राम भक्ति में डूबे उत्तराखंड के रामनगर निवासी डेंटिस्ट ने एक्रेलिक रेजिन से रामलला की सुंदर प्रतिमा बनाई है. डॉक्टर का कहना है कि वो रामलला की मूर्तियां बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित करना चाहते हैं.

डेंटिस्ट ने ऐक्रेलिक रेजिन से बनाई रामलला की मूर्ति

रामनगर: शहर के प्रसिद्ध डेंटिस्ट अमित शर्मा ने दांतों के उपचार में इस्तेमाल किये जाने वाले ऐक्रेलिक रेजिन से रामलला की मूर्ति बनाई है. भक्ति में ऐसे डूबे डॉ अमित शर्मा का कहना है कि आगे और मूर्तियां बनाकर लोगों को निशुल्क वितरण करूंगा.

idol of Ramlala
डेंटिस्ट ने बनाई रामलला की प्रतिमा

डॉक्टर ने बनाई रामलला की मूर्ति: बता दें कि अयोध्या में रामलाल विराजमान के दिन से ही पूरा देश राममय हुआ है. रामभक्ति में डूबे हुए लोगों को पूरे देश में देखा जा रहा है. वहीं प्रभु राम की भक्ति में रमे रामनगर के प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ अमित शर्मा ने दांतों के उपचार में लैब में इस्तेमाल किये जाने वाले ऐक्रेलिक रेजिन से थ्री डी प्रिंटर की मदद से रामलला की सुंदर प्रतिमा बनाई है.

idol of Ramlala
ऐक्रेलिक रेजिन से बनाई रामलला की मूर्ति

एक्रेलिक रेजिन से बनाई रामलला की मूर्ति: बता दें कि ऐक्रेलिक रेजिन एक थर्मोप्लास्टिक या थर्मोसेटिंग प्लास्टिक पदार्थ है. ये ऐक्रेलिक एसिड, मेथैक्रेलिक एसिड और अन्य संबंधित यौगिकों से प्राप्त होता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डेंटिस्ट डॉक्टर अमित शर्मा ने कहा कि जैसे इस समय पूरा देश और विश्व राममय हुआ है, इसी वातावरण की वाइब्रेशन हमारे अंदर और हम सब के अंदर भी व्याप्त है. उसी भक्ति में हमने सोचा कि जिस ऐक्रेलिक रेजिन को हम दांतों के उपचार में स्तेमाल करते हैं, जिसको लैब में काम में लिया जाता है, उसी ऐक्रेलिक रेजिन से हमारे द्वारा रामलाल जी की मूर्ति को बनाया गया है.

idol of Ramlala
रामलला की प्रतिमा को निशुल्क वितरित करना चाहते हैं डेंटिस्ट

रामलला की मूर्ति निशुल्क वितरित करना चाहते हैं: डॉ अमित कहते हैं कि इसको बनाने के लिए थ्री डी प्रिंटर का स्तेमाल किया गया है, जो हमारे लैब टेक्नीशियन द्वारा किया गया है. हमारे अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारियों का सहयोग रामलाल की मूर्ति बनाने में रहा. उन्होंने बताया कि जिससे रामलाल की मूर्ति को बनाया गया है, वो ऐक्रेलिक रेजिन बहुत ही लाइट वेटेड होता है. ये एनवायरनमेंट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. डॉ अमित कहते हैं कि हमारा उद्देश्य है कि रामलला की और प्रतिमाएं बनाई जाएं और निशुल्क राम भक्तों तक निःस्वार्थ भाव से पहुंचायी जाएं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर में स्थापित होगी अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति, 2 साल पहले केदारनाथ धाम में हो गया था तय!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.