ETV Bharat / bharat

राम मंदिर में स्थापित होगी अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति, 2 साल पहले केदारनाथ धाम में हो गया था तय!

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 10:02 PM IST

Sculptor Arun Yogiraj अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. 22 जनवरी को अयोध्या के साथ ही देशभर में भव्य उत्सव होगा. मंदिर में प्रभु श्रीराम और उससे जुड़ी कई मूर्तियों का अनावरण किया जाएगा. इस बीच कर्नाटर के मूर्तिकार अरुण योगीराज की कई महीनों की कड़ी मेहनत भी आखिरकार सफल हो जाएगी. देशभर के लोगों को मूर्तिकार अरुण के हाथों की जादूगरी केदारनाथ धाम के बाद फिर से देखने को मिलेगी.

arun yogiraj
अरुण योगीराज

देहरादून (उत्तराखंड): 22 जनवरी को अयोध्या में जब रामलला विराजमान होंगे. उसी समय भगवान राम और उनसे जुड़ी कई मूर्तियों की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस पूरे समारोह में भगवान राम की मूर्ति बनाने वाले शिल्पकार पर भी सबकी नजर होगी. कर्नाटक के मैसूर जिले से ताल्लुक रखने वाले शिल्पकार अरुण योगीराज के हाथों से बनी मूर्तियां अयोध्या में स्थापित होने जा रही हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी पटकथा उस समय ही लिख दी गई थी जब पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में आदि गुरू शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया था.

केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की मूर्ति आई पसंद: कर्नाटक के मैसूर जिले से ताल्लुक रखने वाले अरुण योगीराज के हाथों की कलाकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में उस वक्त देखा था जब केदारनाथ में गुरू शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया था. मूर्ति को भारत के प्रसिद्ध शिल्पकार अरुण योगीराज ने बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मूर्ति की तारीफों में कसीदे पढ़े थे. यह पहला मौका था जब अरुण योगीराज चर्चा में आए.

arun yogiraj
मूर्तिकार अरुण योगीराज ने 2020 में शंकराचार्य की मूर्ति बनाने का काम शुरू किया था.

केदारनाथ धाम में स्थापित शंकराचार्य की मूर्ति की कई विशेषताएं हैं. इस मूर्ति को बनाने के लिए देश भर के 18 शिल्पकारों ने अलग-अलग मॉडल दिए थे. तमाम मूर्तियों के मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे और पीएम मोदी ने बारीकी से अध्ययन करने के बाद शिल्पकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई शंकराचार्य की मूर्ति के मॉडल को सबसे बेहतर माना था. इसके बाद साल 2020 में अरुण योगीराज ने शंकराचार्य की मूर्ति को बनाने का काम शुरू किया. मूर्ति इसलिए भी खास थी क्योंकि साल 2013 की आपदा में धाम में मौजूद शंकराचार्य की मूर्ति बह गई थी. पीएम खुद चाहते थे कि वहां एक भव्य और बेहद खूबसूरत मूर्ति स्थापित हो.
ये भी पढ़ेंः जानिए, किसने बनाई केदारनाथ में स्थापित आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा

मूर्ति की विशेषता: लगभग चार पीढ़ियों से अरुण के परिवार के लोग मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं. लेकिन आज तक किसी भी मूर्ति को इस तरह की पहचान नहीं मिली थी. लेकिन जैसे ही केदारनाथ में अरुण योगीराज के हाथों से उकेरी गई मूर्ति की स्थापना हुई, वैसे ही अरुण योगीराज चर्चाओं में आ गए. केदारनाथ में शंकराचार्य का मूर्ति का मॉडल फाइनल होने के बाद अरुण योगीराज ने लगभग 1 साल मूर्ति बनाने के लिए समय लिया. 130 टन की शीला में से शंकराचार्य की मूर्ति को बाहर निकल गया. इस मूर्ति का कुल वजन 35 टन और लंबाई 12 फीट है.

मूर्ति को बनाने के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल किया गया है. केदारनाथ में मूर्ति पहुंचाने के लिए वायु सेना के विशेष विमान चिनूक की मदद ली गई है. खास बात ये है कि जिस पत्थर की आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति बनी है, उसी पत्थर की मूर्तियां अयोध्या में प्रभु श्रीराम की लगने जा रही हैं. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि बारिश, तूफान में भी इन मूर्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक : अरसालु रेलवे स्टेशन पर 'कॉमन मैन' करेंगे आपका स्वागत

कौन हैं अरुण योगीराज? कर्नाटक के मैसूर जिले के रहने वाले अरुण योगीराज एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी कर रहे थे. लेकिन वो मूर्तिकार बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर मूर्ति बनाना शुरू किया. फिर ऐसा मन लगा कि आज उन्हें देश की सबसे प्रमुख मूर्ति बनाने के ऑर्डर मिल रहे हैं. पीएम मोदी उनकी इस कलाकारी को बेहद पसंद करने लगे हैं. यही कारण है कि अयोध्या में भी उनके हाथ की बनाई मूर्ति लगने जा रही है. उन्हें कई तरह के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है.

Last Updated : Jan 4, 2024, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.