ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के घर से पुलिस को मिला CCTV का ब्लैंक फुटेज, बिभव का अपने iPhone का पासवर्ड बताने से इनकार - Swati Maliwal Assault Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 10:47 PM IST

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से पुलिस को CCTV का ब्लैंक फुटेज मिला है. साथ ही पुलिस का कहना है कि बिभव अपने iPhone का पासवर्ड भी नहीं बता रहा है.

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में iPhone का पासवर्ड नहीं बता रहा बिभव
स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में iPhone का पासवर्ड नहीं बता रहा बिभव (Etv Bharat REPORTER)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी व मारपीट के मामले में गिरफ्तार सीएम के पीए बिभव कुमार को शनिवार रात में पुलिस ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. पुलिस ने बिभव की 7 दिन के हिरासत की मांग की. पुलिस ने अदालत से कहा कि हमले के कारणों के बारे में पूछताछ के लिए बिभव की हिरासत जरूरी है. कोर्ट में पेश करने से पहले बिभव का अरुणा आसफ अली अस्पताल में मेडिकल कराया गया.

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बिभव कुमार की हिरासत पर बहस की. दिल्ली पुलिस ने अदालत में बिभव पर सीएम आवास पर सबूत नष्ट करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमने सीसीटीवी का डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया. फुटेज खाली पाया गया. पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है. फ़ोन को फ़ॉर्मेट कर दिया गया है. अभियोजक का कहना है कि आरोपी आज भी घटना स्थल पर मौजूद था.

बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना में दर्ज एफआईआर के आधार पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम को केजरीवाल के पीए बिभव को गिरफ्तार किया है. पुलिस बिभव की कस्टडी इसलिए भी मांग रही है कि वह एक बार फिर से घटनास्थल जाकर मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम में उसका सीन क्रिएट कर सके. देर रात दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल से फिर पूछताछ के लिए उनके घर गई है.

उधर बिभव कुमार के वकील राजीव मोहन ने स्वाति मालीवाल पर मामले में सियासत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर वाकई उनके शरीर में दर्द होता तो फिर वह इस मसले पर राजनीति और मीडिया में बयानबाजी नहीं करतीं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.