ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा की राजनीति में उबाल, कुरुक्षेत्र में CM आवास का घेराव करेगी AAP - AAP Protest in Haryana

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 11:03 AM IST

AAP protest outside CM residence in Haryana: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा की राजनीति में भी उबाल आ गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी के आवास का घेराव करने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने इस मामले में कहा है कि भारत में कानून से ऊपर कोई नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कुरुक्षेत्र: प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद हरियाणा में राजनीति तेज हो गई है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष दल के नेता भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज (शुक्रवार, 22 मार्च को) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुरुक्षेत्र आवास का घेराव करने की तैयारी में हैं. इस दौरान पूरे हरियाणा से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचने वाले हैं. सीएम आवास का घेराव डॉक्टर सुशील गुप्ता इंडिया गठबंधन एवं आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवार सुशील गुप्ता एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग डांडा अगुवाई में किया जाएगा.

इंडिया गठबंधन से डरी BJP- सुशील गुप्ता: डॉ. सुशील गुप्ता कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी ने गुरुवार, 21 मार्च की रात में वीडियो जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी प्रकार से इंडिया गठबंधन को तोड़ना चाहती है और अरविंद केजरीवाल को इंडिया गठबंधन से हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, हमारी पार्टी और इंडिया गठबंधन से चुनाव को लेकर डरी हुई है. उन्होंने कहा कि सेशन कोर्ट के आदेश को भी प्रवर्तन निदेशालय ने नहीं माना, सेशन कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के संबंध को गलत बताया था और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी लेकिन उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा फिर से नोटिस दिया गया और 2 घंटे पूछताछ के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

सुशील गुप्ता का बीजेपी पर गंभीर आरोप: कुरुक्षेत्र से आप-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है "भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का हनन कर रही है. अरविंद केजरीवाल को एक विचारधारा बन चुके हैं, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लिया है. क्या वह लोगों के अंदर केजरीवाल की विचारधारा को भी गिरफ्तार कर सकते हैं. पूरा देश देख रहा है कि कैसे झूठे केस में फंसाकर उनको गिरफ्तार किया गया है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब चुनाव के दौरान देगी. पूरा देश विकसित और शिक्षित हिंदुस्तान चाहता है."

कुरुक्षेत्र में सीएम आवास घेरने की तैयारी में AAP: बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ डॉक्टर सुशील गुप्ता और अनुराग ढांडा के अगुवाई में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले हैं. इस मामले में सुशील गुप्ता ने कहा है "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के सभी छोटे-बड़े नेता आज (शुक्रवार, 22 मार्च) कुरुक्षेत्र पहुंचने वाले हैं और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए दोपहर करीब 12:00 मुख्यमंत्री नायब सैनी के सेक्टर-3 स्थित आवास का घेराव करेंगे. उसके बाद एक बड़ा प्रदर्शन यहां पर किया जाएगा."

बीजेपी पर बरसे कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा: वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है "BJP सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की कार्यशैली कोई नयी बात नहीं है. भाजपा ने पिछले कुछ वर्षों में देश में विपक्ष की सभी प्रखर आवाजों को इसी तरह कुचलने का काम किया है. विपक्ष में ऐसी कोई पार्टी, विपक्ष में ऐसा कोई मजबूत नेता नहीं बचा जो भाजपा सरकार के निशाने पर न हो. AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं लेकिन आश्चर्यजनक नहीं!"

कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज मामले में बीजेपी पर दीपेंद्र हुड्डा का वार: वहीं, कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज मामले में दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. दीपेंद्र हुड्डा ने 'X' पर लिखा है "बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव से ठीक पहले देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर उसे आर्थिक रूप से अक्षम करने की कोशिश सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला है. लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व आम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को बिना किसी भेदभाव के एक समान अवसर मिलना निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए भी आवश्यक है. देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सत्ताधारी दल की ‘चंदा दो, धंधा लो’ स्कीम का भंडाफोड़ होने के बाद राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से विपक्षी दल कांग्रेस पर की गई ये कारवाई रद्द की जाए और बैंक खातों पर लगी रोक तुरंत समाप्त की जाए."

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल का तंज: वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "आज एक बार फिर सिद्ध हो गया कि भारत में कानून के ऊपर कोई नहीं है चाहे उसका पद कितना भी बड़ा क्यों न हो..."

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले सुशील गुप्ता - "देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं ", ढांडा ने कहा- "शेर को पिंजरे में कैद करना चाहते हैं"

ये भी पढ़ें: "जितनी बड़ी कुर्बानी मनोहर लाल ने दी, एक बाप अपने बेटे के लिए नहीं दे सकता" - Nayab On Manohar Lal Sacrifice

Last Updated : Mar 22, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.