ETV Bharat / bharat

मैजिक पेन वाले जालसाजों से रहें सावधान, हल्द्वानी के व्यापारी से ठगी की कोशिश, चेक से कर दिया था कांड - magic pen

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 9:23 AM IST

Magic pen fraud in Haldwani इन दिनों ठगी का एक नया तरीका चल रहा है. मैजिक पेन से चेक भरकर बैंक से रुपए निकालने की कोशिश हो रही है. हल्द्वानी के एक व्यापारी के साथ ऐसी घटना होते-होते बची. इस व्यापारी ने लोन के लिए अप्लाई किया था. इसी का फायदा उठाकर एक जालसाज ने चेक मैजिक पेन से भर दिया. जब वो चेक भुनाने बैंक पहुंचा तो उसके साथ गड़बड़ हो गई.

Magic pen fraud in Haldwani
हल्द्वानी अपराध समाचार

हल्द्वानी: जालसाज नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. जालसाजों द्वारा मैजिक पेन से हल्द्वानी में एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि व्यापारी समय रहते सतर्क हो गया, जिससे उसकी रकम बच गई.

मैजिक पेन से ठगी की कोशिश: बताया जा रहा है कि व्यापारी ने लोन के लिए एक बड़ी फाइनेंस कंपनी को आवेदन किया था. फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन का लालच देकर इस व्यापारी से ठगी की कोशिश की गई. मैजिक पेन के जरिये व्यापारी के चेक को बैंक में भुनाने पहुंचा जालसाज फंस गया. लेकिन वो पकड़ा जाता, इससे पहले ही भाग खड़ा हुआ. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है.

व्यापारी ने 30 लाख के लोन के लिए किया था आवेदन: बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमेंट सरिया के व्यापारी प्रकाश कांडपाल की हल्द्वानी गैस गोदाम रोड और हल्दूचौड़ में हार्डवेयर की दुकान है. उन्होंने कई प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में 30 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था. 30 मार्च को एक बड़ी फाइनेंस कंपनी के कॉल पर उन्होंने लोन के लिए हामी भर दी. फोन करने वाले ने कहा कि वह 31 मार्च को उनके पास सर्वेयर को भेज रहा है.

कैंसिल चेक में मैजिक पेन का किया प्रयोग: 31 मार्च को सर्वेयर आया. उसने लोन के लिए प्रकाश कांडपाल से डॉक्यूमेंट समेत कैंसिल चेक भी ले लिया. सर्वेयर ने उस कैंसिल चेक में हस्ताक्षर तो दूसरी पेन से कराए जबकि ‘कैंसिल चेक’ मैजिक पेन से लिखा. इसके बाद सर्वेयर चला गया. दो दिन तक शक न हो, इसलिए वह व्यापारी प्रकाश कांडपाल के लगातार संपर्क में रहा. उधर प्रकाश कांडपाल को शक हुआ तो उसने बैंक जाकर दिए हुए चेक को ब्लॉक कर दिया.

धोखाधड़ी करने में असफल रहा जालसाज: बैंक की दो दिन की छुट्टी होने के चलते जालसाज बैंक से पैसे नहीं निकल पाया. जालसाज दो दिन बाद 48,500 रुपये का चेक लेकर नवीन मंडी बरेली रोड के पास बैंक की शाखा में पहुंच गया. चूंकि व्यापारी शक होने पर चेक को पहले ही ब्लॉक करा चुका था. इसलिए बैंक पहुंचते ही बैंक कर्मियों ने कथित सर्वेयर को पहचान लिया. उसे पकड़ना भी चाहा, लेकिन जालसाज फरार हो गया.

फिलहाल व्यापारी ने जालसाज के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुखानी पुलिस को लिखित शिकायत दी है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून जमीन रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में एक और गिरफ्तारी, SIT ने हरियाणा से आरोपी को दबोचा, अब तक 14 अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.