ETV Bharat / bharat

बस्तर में नक्सलियों का AK 47 से एनकाउंटर करने वाली कमांडो बेटियों ने थामी कलम - Female commando of bastar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 8:07 PM IST

Commando Muskan and Shristi
कमांडो बेटियों ने थामी कलम(ETV BHARAT)

बस्तर के घने जंगलों में नक्सलियों पर काल बनकर टूटने वाली महिला कमांडो सिर्फ बंदूक चलाना ही नहीं जानती. कलम से भी लड़ाई लडना बखूबी जानती हैं. माओवाद के खात्मे के लिए बस्तर की बहादुर बेटियां बंदूक के साथ बस्ते की भी मदद ले रही हैं.

बस्तर: दशकों से नक्सलवाद देश की रगों में नासूर बनकर चुभ रहा है. माओवाद के कांटे को जड़ से उखाड़ने के लिए अब बस्तर की बहादुर बेटियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. बस्तर की ये मर्दानी बेटियां बंदूक और कलम दोनों की मदद से नक्सलियों का संहार कर रही हैं. बीते दिनों अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों ने दस नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में दो महिला कमांडों भी शामिल थी. मुस्कान और सृष्टि नाम की महिला कमांडों ने नक्सलियों को उनकी ही मांद में घुसकर ढेर किया था.

बंदूक के बाद उठाया बस्ता: बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने का अभियान खत्म होने के बाद ये दोनों बहादुर बेटियां अब अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुट गई हैं. सृष्टि और मुस्कान दोनों ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं और अब उनकी परीक्षा भी चल रही है. जिला प्रशासन ने इन बहादुर बेटियों के हौसले को सलाम करते हुए उनको हेलीकॉप्टर की मदद से जिला मुख्यालय पहुंचाया. जिला मुख्यालय से दोनों बेटियां अपने परीक्षा सेंटर पर एग्जान देने पहुंची.

Commando Muskan and Shristi
कमांडो बेटियों ने थामी कलम (ETV BHARAT)

महिला कमांडो मुस्कान और सृष्टि बनी बेटियों की रोल मॉडल: बस्तर में हिंसा और नक्सलियों के चलते सालों से विकास का काम ठप पड़ा है. स्कूल और कॉलेज हैं जरुर पर पढ़ाई करने कम ही लोग जाते हैं. नक्सली लोगों को अंधेरे में रखने के लिए स्कूल और कॉलेज को हमेशा से निशाना बनाते आए हैं. बस्तर की ये बेटियां अब दूसरी बेटियों के लिए न सिर्फ रोल मॉडल बन रहीं हैं बल्कि लोगों को शिक्षा का संदेश भी दे रही हैं. मुस्कान और सृष्टि बंदूक से आतंक का राज खत्म कर सरकार का राज कायम कर रही हैं. दूसरी ओर वो खुद शिक्षा हासिल कर नक्सली विचारधार को कुंद कर शिक्षा का उजियारा बस्तर में फैलाने के लिए निकल पड़ी हैं.

नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
नारायणपुर के अबूझमाड़ में 9 नक्सली ढेर, एनकाउंटर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, सर्चिंग जारी - Narayanpur NAXAL ENCOUNTER
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.