ETV Bharat / bharat

मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 11:21 PM IST

Mainpat Mahotsav मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ सीएम साय ने सरगुजा में किया. इस अवसर पर सीएम साय ने कई बड़े ऐलान किए. सीएम ने आठ मार्च से महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं को देने की बात कही है. उन्होंने नर्मदापुर में झंडा पार्क बनान की घोषणा की. इसके साथ ही हर साल मैनपाट महोत्सव के लिए फंड देने का ऐलान कर दिया. Mahtari Vandan Yojana, cm vishnu deo sai

cm vishnu deo sai
आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त

मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय

सरगुजा: सरगुजा के मैनपाट में मेगा धमाल से भरा मैनपाट महोत्सव शुरू हो गया है. सीएम विष्णुदेव साय ने मैनपाट कार्निवल का शुभारंभ करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने मैनपाट को पर्यटन सेंटर के तौर पर विकसित करने का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम साय ने मैनपाट के नर्मदापुर में झंडा पार्क बनाने की बड़ी घोषणा कर दी.इसके लिए एक करोड़ की राशि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से देने का ऐलान कर दिया. सीएम साय ने कहा कि हर साल मैनपाट महोत्सव के आयोजन के लिए 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

महतारी वंदन योजना को लेकर किया ऐलान: सीएम साय ने महतारी वंदन योजना को लेकर भी मोदी की गारंटी पूरी होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च 2024 से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने लगेगा. इस दिन महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी होगी.

"प्रदेश भर की महिला शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है. सभी को पहली किस्त की राशि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दी जाएगी. ताकि हमारी माताओं और बहनों को इसका लाभ मिल सके": विष्णुदेव साय, सीएम,छत्तीसगढ़

मोदी की गारंटी को पूरा कर रही सरकार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है. हम छत्तीसगढ़ की जनता को रामलला दर्शन योजना के तहत राम जन्मभूमि के दर्शन करवा रहे हैं. इसके साथ ही चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किया गया है. हम मैनपाट को पर्यटन की दिशा में और सुदृढ़ करने का काम करेंगे. ताकि लोग सनातन और बौद्ध धर्म दोनों के समागम स्थल में सुकून और शांति महसूस कर सके.

मैनपाट महोत्सव में प्रदर्शनी को सीएम ने देखा: मैनपाट महोत्सव में जो प्रदर्शनी लगाई गई है. उसे सीएम ने देखा और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया जहां विभागीय योजनाओं पर आधारित मॉडल देख सीएम काफी खुश हुए. इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य योजनाओं से जुड़े कार्ड बांटे

महतारी वंदन योजना के लिए आखिरी दिन उमड़ी भीड़,कहीं सर्वर डाउन तो कहीं अव्यवस्था का आलम

मैनपाट महोत्सव 2024 में मेगा धमाल की तैयारी, बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स करेंगे शिरकत

महिलाओं को सशक्त बनाएगी महतारी वंदन योजना, कोरिया में महिलाओं की उमड़ी भीड़

Last Updated : Feb 23, 2024, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.