ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने कहा- अब 56 इंच वाले ने उनके घर में घुसकर ठिकाने लगाने का काम किया - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 4:44 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:31 PM IST

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव(Etv Bharat)

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले आतंकवादी हमारी सेना का सिर काटकर ले जाते थे, अब 56 इंच वाले ने उनके घर में घुसकर ठिकाने लगाने का काम किया.

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव (ETV Bharat)

संभल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार को संभल पहुंचे. वो कैला देवी धाम के मैदान परिसर में भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने एक यादव को शिक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री बनाया.

वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवादी घटनाओं पर लगाम लगा है. पहले पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादी हमारी सेना के जवानों का सिर काट कर ले जाते थे, लेकिन अब 56 इंच वाले ने उनके घर में घुसकर सभी को ठिकाने लगाने का काम किया है. उन्होंने 2024 का वोट मथुरा में गोपाल कृष्ण धाम के लिए देने की अपील की.

मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र के इस वर्तमान समय में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. यह सौभाग्य की बात है कि उनके पूर्वज आजमगढ़ जिले से गए थे. आज वह अपने लोगों के बीच जाकर आनंदित हैं. उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही है, जिसने एक यादव को निचले स्तर से उठाकर पहले शिक्षा मंत्री बनाया और बाद में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है. वर्तमान में बीजेपी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर वह करके दिखा दिया, जो किसी ने आज तक नहीं किया. बीजेपी सरकार ने तीन राज्यों में हुए चुनाव में छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्य प्रदेश में ओबीसी तथा राजस्थान में ब्राह्मण को मुख्यमंत्री बनाया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी वाले सिर्फ बोलते ही हैं. उनके घर के अलावा आज तक किसी को मौका नहीं मिला. यह पार्टियां परिवारवाद वाली पार्टियां है. यह परिवार के बाहर कुछ देना नहीं चाहते, मगर वोट के लिए सबका उपयोग करेंगे वोट के लिए सबको साथ लेंगे, लेकिन भाजपा एक कार्यकर्ता को ऊपर तक उठाने का काम करती है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद को खत्म किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अच्छे-अच्छों को ठिकाने लगाया है. कोई अपनी मनमर्जी कैसे कर सकता है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया है.

उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में भगवान श्री राम मुस्कुरा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भगवान महाकाल मुस्कुरा रहे हैं. यह सब मोदी जी और योगी जी की वजह से ही संभव हुआ है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के समय में महाकाल मंदिर बनाने को कहा गया था, लेकिन कोई बनाने वाला नहीं था लेकिन उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि मोदी जी की सरकार बनी और स्मार्ट सिटी के लिए पैसा आया.

उन्होंने कहा कि आज बाबा महाकाल का महालोक मंदिर बन गया. वहीं, योगी आदित्यनाथ की वजह से केला देवी धाम का विकास हो गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मुंह से गोपाल कृष्ण एक बार भी नहीं निकलेगा. उन्होंने 2024 की लोकसभा चुनाव के लिए लोगों से अपील की की वह 2024 का वोट गोपाल कृष्ण धाम को मुस्कुराने के लिए दें. उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लें की एक-एक वोट जब तक भाजपा के पक्ष में नहीं निकल जाए, तब तक शांति से नहीं बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी में भाजपा उम्मीदवार राजरानी को गहनों के साथ-साथ असलहे रखने का भी शौक - BJP Candidate Rajrani Rawat

ये भी पढ़े: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : बाराबंकी में BJP ने पूर्व MLA राजरानी रावत पर लगाया दांव

Last Updated :May 3, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.