ETV Bharat / bharat

भिलाई में पतंग के मांझे से मौत मामले में नाबालिग पर FIR

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 10:07 AM IST

Kite String Slits Throat In Bhilai भिलाई में पतंग उड़ाने का शौक एक परिवार पर भारी पड़ गया. युवक की मौत हो गई जबकि बच्चे की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मामले में जीआरपी ने नाबालिग पर एफआईआर की है.

kite string slits throat in Bhilai
भिलाई में पतंग के मांझे से मौत

भिलाई: जीआरपी चरोदा चौकी क्षेत्र में हफ्तेभर पहले जी केबिन देवबलोदा के पास पतंग के मांझे से एक युवक और बच्चे का गला कट गया था. युवक की मौत तुरंत हो गई थी. बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मामले में नाबालिग के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

पतंग की चपेट में आए थे दो भाई: 22 जनवरी की ये घटना है. राजनांदगांव के बेलरगोंदी गांव का रहने वाला 18 साल का अजय कुमार टांडेकर अपने मौसेरे भाई विहान को बाइक से उसके स्कूल लेकर जा रहा था. रास्ते में जी. केबिन देवबलोदा के पास नाबालिग पतंग उड़ा रहा था, जिसका मांझा अजय टांडेकर और बच्चे के गले में फंस गया. पतंग के मांझे युवक बच्चे और बाइक के साथ नीचे गिर गया और तुरंत उसकी मौत हो गई. 4 साल के विहान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नाबालिग पर एफआईआर: घटना के बाद चरोदा जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने घटनास्थल पर पतंग उड़ाने वाले नाबालिग को मामले में दोषी बनाया है. भिलाई 3 जीआरपी टीआई राज बोर्झ ने बताया कि युवक और बच्चे के पतंग के मांझे से गला कटने के बाद मौत के मामले में नाबालिग के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत एएफआईआर दर्ज की गई है.

कवर्धा में मृतक साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री, कही बड़ी बात
दंतेवाड़ा पुलिस की कस्टडी में नक्सली की मौत, सोशल एक्टिविस्ट और गांव वालों ने उठाए सवाल
बलौदाबाजार में पति पत्नी की फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
Last Updated : Jan 29, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.