ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पहली बार हत्या के आरोपी के घर चला बुलडोजर, एसपी ने कहा- अपराधी हो जाएं सावधान !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 11:04 AM IST

Bulldozer In Kawardha कवर्धा में लालपुर नर्सरी के पास हुई हत्या के मुख्य आरोपी के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. Kabirdhaam News

Bulldozer In Kawardha
कवर्धा में बुलडोजर

कवर्धा में बुलडोजर

कवर्धा: लालपुर में हुए साधराम यादव हत्याकांड में प्रशासन व पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्याकांड के आरोपी अयाज खान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. सत्ता परिवर्तन के बाद कवर्धा में इस तरह की पहली कार्रवाई हुई है.

सत्ता में आने से पहले ही भाजपा ने अतिक्रमण और अपराधियों पर बुलडोजर चलवाने की बात कही थी. सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद अब अपराधियों के ठिकानों पर भी बुलडोजर चलाकर भाजपा सुशासन का संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत कवर्धा जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर मर्डर के आरोपी के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया.

बुलडोजर लेकर दलबल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम: गुरुवार सुबह 8 बजे भारी पुलिस बल के साथ नगरपालिका व जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कवर्धा के बीचपारा स्थित हत्या के आरोपी अयाज खान के घर पहुंची और मकान पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया जिससे पूरे शहर में माहौल गर्माया हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लालपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयाज खान पर डकैती, दंगा और झंडा कांड का भी आरोपी रह चुका है. उस पर 9 केस दर्ज थे.

लालपुर हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड अयाज खान के मोबाइल, लेपटॉप, और घटनास्थल पर कई सबूत मिले थे. बीजपार में आरोपी का अवैध मकान था जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. जो भी संगीन अपराध में पाए जाते हैं उन पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी- बाकी के 6 आरोपियों का भी मकान अवैध पाया जाता है तो उनके मकान भी ढहाए जाएंगे.- अभिषेक पल्लव, एसपी कवर्धा

21 जनवरी को हुई थी हत्या: कवर्धा सीटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव 50 साल निवासी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना वाले दिन ही सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद लगातार शहर में आरोपियों को फांसी देने और उनके घर बुलडोजर चलवाने की मांग उठ रही थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की.

कवर्धा के लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल, हत्यारों को फांसी देने की मांग
बलरामपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल में टीचर दे रहे धर्म और जाति की शिक्षा, भगवान राम पर की अभद्र टिप्पणी
कवर्धा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कांग्रेस शासन में नहीं हुई थी कार्रवाई
Last Updated : Jan 25, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.