ETV Bharat / bharat

संजय दत्त का हरियाणा से है खास कनेक्शन, इसलिए फैली यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा - Sanjay Dutt Haryana Connection

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 8, 2024, 3:49 PM IST

Sanjay Dutt Lok Sabha Election:
Sanjay Dutt Lok Sabha Election:

Sanjay Dutt Lok Sabha Election: बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानि संजय दत्त का हरियाणा से खास कनेक्शन है. शायद इसीलिए इस समय उनके हरियाणा से चुनाव लड़ने की चर्चा फैल रही है. लोगों में ये कयास लगाया जा रहा है कि संजय दत्त हरियाणा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. आइये जानते हैं आखिर संजय दत्त का हरियाणा से क्या संबंध है.

चंडीगढ़: राजनीतिक गलियारे और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के चुनाव लड़ने की खबर वायरल हो रही है. लोग ये कयास लगा रहे थे कि वो करनाल सीट से मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. ये खबर शायद इसलिए फैल रही है क्योंकि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और उनके परिवार का हरियाणा से बेहद खास कनेक्शन है. संजय दत्त का परिवार कभी हरियाणा के यमुनानगर जिले में रहता था.

दरअसल संजय दत्त का परिवार आजादी से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहता था. सजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में झेलम नदी किनारे नक्का खुर्द गांव में 1929 में हुआ था. सुनील दत्त जब 18 साल के हुए तभी देश का बंटवारा हो गया. बंटवारे के बाद सुनीत दत्त अपनी मां कुलवंती देवी और परिवार के कुछ और सदस्यों के साथ भारत आ गये थे.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के पिता हरियाणा की इस सीट से लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव, कांग्रेसी दिग्गज से मिली थी बुरी हार

आजादी के बाद संजय दत्त के पिता सुनील दत्त अपने परिवार के साथ हरियाणा के यमुनानगर जिले में यमुना नदी के किनारे मंडौली गांव में आकर बस गये थे. आजादी के बाद शुरुआती कई साल तक उनका परिवार यमुनागर जिले में ही रहा. उसके बाद वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में आकर बस गये और कुछ साल बाद फिर मुंबई चले गये.

इस तरह से संजय दत्त का हरियाणा से कनेक्शन बेहद खास है. शायद इसीलिए ये चर्चा शुरू हो गई कि वो कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. हरियाणा में कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. हलांकि संजय दत्त ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके अपने चुनाव लड़ने या फिर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल से इनकार किया है.

  • संजय दत्त ने लिखा है- 'मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखूंगा तो सबसे पहले इसकी घोषणा मैं खुद करूंगा. कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें'
ये भी पढ़ें- देश के पहले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की इस सीट से चुने गये थे 2 सांसद, जानिए 1952 में कितने MP बने
ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह ने बता दी तारीख, इस 'शुभ दिन' पर बीजेपी छोड़ करेंगे कांग्रेस में घर वापसी
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में JJP को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने दिया इस्तीफा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.