ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट: धमाके में अब तक एक की मौत, चार लापता , घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी - Bemetra Blast

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 10:15 AM IST

Updated : May 25, 2024, 9:04 PM IST

Bemetara Blast छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में अब तक एक शख्स की मौत हुई है. जबकि 6 लोग इसमें घायल हैं. इन घायलों को रायपुर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई है. एक घायल का इलाज यहां चल रहा है. इस दुर्घटना में चार लोगों के लापता होने की बात सामने आई है. जिसकी पुष्टि बेमेतरा कलेक्टर ने की है.

Blast in gunpowder factory
छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बेमेतरा बारुद फैक्ट्री ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज (ETV BHARAT)
बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा का ताजा बयान (ETV BHARAT)

बेमेतरा: बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. सुबह सुबह हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. यह धमाका इतना भयानक था कि आस पास के इलाके में भूकंप जैसा महसूस किया गया. धरती पूरी तरह हिल गई. बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि इस हादसे में अब तक एक शख्स की मौत हुई है. जबकि 6 लोग घायल हैं. इन घायलों में से पांच लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. ब्लास्ट में कुल चार लोग लापता बताए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि कलेक्टर रणबीर शर्मा ने की है. सीएम विष्णुदेव साय ने विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं. दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

बेमेतरा ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज जारी: बेमेतरा हादसे का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है. इस फुटेज को देखकर हर किसी का दिल सिहर जा रहा है. धमाका इतना भयंकर था कि आस पास के इलाकों में भूकंप जैसी हलचल महसूस हुई. आसमान में कई फीट ऊपर तक धुएं का गुबार उठ गया. फैक्ट्री में इस ब्लास्ट ने तबाही ला दी. आस पास के लोग धमाके के बाद फैक्ट्री की ओर भागते नजर आए.

ब्लास्ट के बाद कई घर हिले: बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित बारूद फैक्ट्री का मामला है. घटना आज सुबह की है. बारूद फैक्ट्री में हुई ब्लास्ट इतनी जबरदस्त थी कि ब्लास्ट के बाद गांव के कई लोगों के घर हिल गए. जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए हैं. चारों तरफ धुआं फैल जाने से बड़ी संख्या में लोग बारूद फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं.

ब्लास्ट के कारणों का नहीं हो सका खुलासा: बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी पहुंची हुई है. ब्लास्ट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. ब्लास्टिंग इतनी तेज थी कि सैकड़ों फीट ऊपर बिजली के तार भी ब्लास्टिंग में प्रभावित हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सुबह 6 बजे बेटा ड्यूटी के लिए आया. 2 महीने से काम कर रहा है. सुबह ब्लास्ट हुआ. हम गांव में रहते हैं. सुबह बहुत बड़ा धमाका हुआ. 8 बजे ब्लास्ट हुआ, तीन घंटे के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ. 10 से 15 लोगों के दबे होने की आशंका है. - स्थानीय निवासी

धमाके से आसपास के गांवों की बिजली गुल हो गई. कई घरों के टीवी और फ्रीज उड़ गए.- स्थानीय निवासी

बारूद फैक्ट्री है. ब्लास्ट के बाद सल्फर रिस रहा है. बिना सल्पर के बारूद नहीं बनाया जा सकता. धमाके की आवाज सुनी तो गांव वालों के साथ फैक्ट्री पहुंचा- स्थानीय निवासी

ब्लास्ट के बाद मलबे के नीचे कई लोग दबे हैं. 10 से 12 लोगों की मौत हो सकती है. लगभग 15 लोग घायल हैं.- स्थानीय निवासी

ट्रैफिक डीएसपी बोले हर संभव करेंगे मदद : इस घटना के बाद रायपुर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि बेमेतरा से रायपुर लाए जा रहे घायलों को तुरंत इलाज मिल सके इसके लिए सड़क पर ट्रैफिक फ्री किया जाएगा.ताकि घायलों को अस्पताल तक लाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो आपको बता दें कि 6 घायल रायपुर के लिए हुए रवाना किए गए हैं. 1 घायल ने रास्ते दम तोड़ दिया.

एंबुलेंस से 7 मरीज लाए गए थे. जिनमें से एक मरीज की मौत सांस नहीं चल रही थी उसे मृत घोषित कर दिया गया है. बाकी के 6 मरीजों की हालत स्थिर है. जान का खतरा नहीं है. फ्रैक्चर हुए हैं. -डॉ. शिवम पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर, भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल

अरुण साव ने माना बड़ा विस्फोट: बेमेतरा विस्फोट पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा "बोरसी में बारूद फैक्ट्री में बड़े ब्लास्ट की जानकारी हुई. प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद है. बड़ा विस्फोट है, और विस्फोट होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड के साथ टीम पहुंची हुई है. घायलों का इलाज रायपुर में हो रहा है. पूरा प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने में लगा है. विस्फोट के बाद मलबे के ढेर की वजह से मृतकों की संख्या की जानकारी नहीं लग पा रही."

फैक्ट्री में ब्लास्ट (ETV Bharat)
विजय शर्मा ने हादसे पर दुख जताया, अरुण साव घटनास्थल पहुंचे (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बारुद निर्माण करने वाली कंपनी है. अभी स्थति स्पष्ट नहीं है. बात चल रही है. पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है. जांच के बाद मृतकों के बारे में पता चलेगा. -विजय शर्मा, डिप्टी सीएम

''ये बड़ी दुखद घटना है. पूरे मामले की न्यायिक जांच होगी. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मलबा जब साफ होगा तो मृतकों की संख्या साफ होगी. मलबा अभी अधिकारियों के द्वारा साफ कराया जा रहा है. एक की फिलहाल मौत हुई है और छह लोगों का इलाज चल रहा है. मुआवजा सरकार की ओर दिया जा रहा है. मृतक के परिवार वालों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. घायलों को भी 50 - 50 हजार की मदद दी जा रही है''. - दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री

किरण सिंहदेव ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि: बेरला बोरसी विस्फोट में प्रशासन भले ही मृतकों की पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है-"बेमेतरा के बेरला थाना अंतर्गत बोरसी के बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 10-12 लोगों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। ॐ शांति !!"

रायुपर दुर्ग की फायर ब्रिगेड और SDRF पहुंची बेमेतरा: बेमेतरा के बेरला स्थित बारूद फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रायपुर और दुर्ग से फायर ब्रिगेड और SDRF की रेस्क्यू टीम रवाना हुई है. रायपुर से SDRF की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद गैस का अब भी रिसाव हो रहा है. बेमेतरा के कलेक्टर और एसपी मौके पर सुबह से मौजूद हैं. वह रेस्क्यू ऑपरेशन का हर पल जायजा ले रहे हैं. जिला प्रशासन का दावा है कि उनकी स्थिति पर नजर है.

ब्लास्ट के बाद लोगों में आक्रोश: ब्लास्ट के बाद हजारों लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जमा हो गई. लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. बाद में जिला प्रशासन के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ है.

NIA ने बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया - Rameshwaram cafe blast case
सावधान! भूलकर भी ना करें ये गलतियां, ब्लास्ट हो सकता है फ्रिज - Refrigerator Safety Tips
गुजरात के पालनपुर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, करीब 89 लोग अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर - gas cylinder exploded in palanpur
Last Updated : May 25, 2024, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.