ETV Bharat / bharat

महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल, कहा- हाईकमान की उम्मीदों पर उतरूंगा खरा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 1:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Nomination Rajya Sabha MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन दाखिल कर लिया है. विधानसभा परिसर में पूर्ण होने वाली इस प्रक्रिया के लिए महेंद्र भट्ट सभी औपचारिकताओं को पूरा किया. इस दौरान सीएम धामी, उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से लेकर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन दाखिल कर लिया है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

उत्तराखंड राज्य की तीन राज्यसभा सीटों में से एक राज्यसभा की सीट 2 अप्रैल को खाली हो रही है. जिस पर वर्तमान समय में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी काबिज हैं. खाली हो रहे राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा प्रत्याशी नामित किया गया है. जिसके बाद गुरुवार यानि आज विधानसभा पहुंचकर महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भर दिया है. वहीं नामांकन के दौरान महेंद्र भट्ट के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

पढ़ें-राज्यसभा जाएंगे महेंद्र भट्ट, लोस चुनाव से पहले उत्तराखंड में कौन बनेगा बीजेपी का 'BOSS' ? यहां समझें गुणा भाग

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है. ऐसे में वो अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ ही सभी विधायकों का आभार व्यक्त करते हैं. भट्ट ने कहा कि जो उम्मीद राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर जताया है, उन उम्मीदों पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे. साथ ही प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता को संसद में जाने का मौका मिलेगा.

उत्तराखंड राज्य की तीनों राज्यसभा सीटों पर एक बार फिर बीजेपी के नेता काबिज हैं. वर्तमान समय में नरेश बंसल, कल्पना सैनी और अनिल बलूनी राज्यसभा सांसद हैं. ऐसे में अब कार्यकाल पूरा होने के बाद महेंद्र भट्ट राज्यसभा जा रहे हैं. हालांकि, महेंद्र भट्ट ने नामांकन दाखिल कर दिया है, ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि बीजेपी प्रदेश में बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हैं. महेंद्र भट्ट के नामांकन के दौरान सभी विधायक काफी उत्साहित नजर आए.
पढ़ें-उत्तराखंड से इस बार 6 एमपी चुनकर जाएंगे संसद! जानिए क्या है ये माजरा

गौर हो कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को पार्टी हाईकमान ने राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. वहीं महेंद्र भट्ट को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Last Updated :Feb 15, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.