ETV Bharat / bharat

मसूरी में विपक्ष पर बरसे नड्डा, जनता से पूछा- जेल और बेल वालों को वोट देंगे क्या? ''कांग्रेस ने तो तीनों लोकों में घोटाला किया'' - JP Nadda Rally in Mussoorie

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:14 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे. उत्तराखंड के मसूरी में जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने तीन लोक में घोटाले किए हैं. वहीं उन्होंने जनता से पूछा कि जेल और बेल वालों को वोट देंगे क्या?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

मसूरी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान के लिए अब चार दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक और प्रत्याशी जमकर चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून जिले के मसूरी में पहुंचे. यहां उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए वोट मांगे. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने जनता से पूछा कि वो जेल और बेल वालों को वोट देंगे क्या? इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा बताया. जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, लेकिन विपक्षी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे.

जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी दलों को जनता से कुछ लेना-देना नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने परिवार से मतलब है. कांग्रेस परिवार का तो घोटालों का इतिहास रहा है. जेपी नड्डा ने कांग्रेस कार्यकाल के घोटाले गिनाते हुए कोल घोटाला, 3जी और 2 जी स्कैम, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला और आकाश वेस्टर्न घोटालों का जिक्र किया.

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने तो तीनों लोक में घोटाला किया है. इसके अलावा जेपी नड्डा ने अन्य पार्टियों के घोटालों का भी जिक्र किया. अखिलेश सरकार के लैपटॉप और गोमती रिवल फ्रंट घोटाला, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के चारा और जमीन के बदले नौकरी का घोटाला. ममता का नौकरी घोटाला, डीएमके का बालू का घोटाला. जेपी नड्डा ने कहा ये सब घोटालों पर घोटाला करने में लगे हैं. आज भ्रष्टाचार के मामले में विपक्षी नेता या तो जेल में या फिर बेल पर हैं. क्या जनता को इन्हें वोट देना चाहिए.

बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई: इसके अलावा जेपी नड्डा ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. नड्डा ने कहा कि दस साल पहले राजनीति उदासीनता से भरी हुई थी. आम आदमी भी बोलता था कि राजनीति से कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन आज दस साल के अंदर मोदी ने राजनीति की संस्कृति और परिभाषा को बदल दिया है.

जेपी नड्डा ने कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया है. जेपी नड्डा ने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने कोरोना काल में कुछ कठोर फैसले लिए, जिस कारण करोड़ों लोगों की जान बच सकी. भारत ने दुनिया का सबसे तेज और बड़ा वैक्सीन प्रोगामा चलाया था, ये बदलते हुए भारत की तस्वीर है.

जेपी ने नड्डा ने कहा कि आज गांव की तस्वीर बदली है. सभी को उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिल रहा है या नहीं. आयुष्मान भारत से सबका इलाज हो रहा है. आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब तीन लाख गांवों को सड़क से जोड़ा गया है. आज मोदी सरकार ने नेतृत्व में घर-घर पानी पहुंच रहा है. आज देश की 40 प्रतिशत आबादी को पीएम मोदी ने हेल्थ कवर दिया है. पीएम मोदी ने सैनिक भाइयों को वन रैंक-वन पेंशन की सौगात दी है. मोदी सरकार ने उत्तराखंड में 947 किमी लंबी सड़क बनाई है. पहले बॉर्डर गांव को अंतिम गांव कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें देश का प्रथम गांव कहा जाता है. उत्तराखंड यूसीसी में भी नंबर वन पर आ गया है.

बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का सीधा मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला से है. इस सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार भी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने का प्रयास कर रहे हैं. टिहरी लोकसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. वैसे बीते तीन बार से यहां पर माला राज्यलक्ष्मी शाह लगातार जीत रही हैं और चौथी बार भी बीजेपी ने उन्हीं पर भरोसा जताया है.

पढ़ें-- भाजपा के मेनिफेस्टो को कांग्रेस ने बताया जुमला, कहा- लुभावनी बातें कर जनता को भूल जाती है

Last Updated :Apr 16, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.