ETV Bharat / bharat

भव्य बिश्नोई की बढ़ी 'भव्यता', BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा युवा मोर्चे के प्रभारी बने - Loksabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 28, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:08 PM IST

BJP made Bhavya Bishnoi the state in-charge of Haryana Yuva Morcha  trying to convince Kuldeep Bishnoi Loksabha Election 2024
भव्य बिश्नोई की बढ़ी 'भव्यता', BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी

BJP made Bhavya Bishnoi the state in-charge of Haryana Yuva Morcha : बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे और हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक भव्य बिश्नोई को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए हरियाणा में बीजेपी युवा मोर्चे का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. हिसार लोकसभा सीट से टिकट ना मिलने के बाद कुलदीप बिश्नोई के नाराज़ होने की ख़बरें सामने आ रही थी. माना जा रहा है कि उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए पार्टी ने भव्य बिश्नोई को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

चंडीगढ़ : हरियाणा में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बीच भव्य बिश्नोई को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देशों के मुताबिक उन्हें तत्काल प्रभाव से हरियाणा में बीजेपी युवा मोर्चे का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. आपको बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से टिकट ना मिलने के चलते भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई के नाराज़ होने की ख़बरें सामने आ रही थी जिसके बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कुलदीप बिश्नोई के आवास पर जाकर मुलाकात भी की थी.

कुलदीप बिश्नोई के नाराज़ होने की ख़बरें आई : दरअसल पूरा मामला कुछ यूं है कि बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से दावेदारी ठोंक रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी ना बनाते हुए रणजीत चौटाला को हिसार से मैदान में उतार दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुलदीप बिश्नोई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि "उनके पास कई लोगों के फोन आ रहे हैं और उन्होंने सभी से गुजारिश करते हुए कहा कि हमें मायूस नहीं होना है. ज़िंदगी अभी काफी लंबी पड़ी हुई है. हमारी प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है. तभी से सियासी गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई कि कुलदीप बिश्नोई नाराज़ हैं. हालांकि कुलदीप बिश्नोई ने कभी भी खुलकर पार्टी से अपनी नाराज़गी जाहिर नहीं की.

नायब सिंह सैनी ने की कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात : वहीं पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली आवास में उनसे मुलाकात की. इसे कुलदीप बिश्नोई को मनाने के कदम के तौर पर देखा गया. इसके बाद माना गया कि सीएम नायब सिंह सैनी ने कुलदीप बिश्नोई को मना लिया है. कुलदीप बिश्नोई ने भी जल्द ही हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार में उतरने की बात कही थी. इसके बाद आज सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से भव्य बिश्नोई को हरियाणा में बीजेपी युवा मोर्चे का प्रभारी नियुक्त करने का ऐलान कर दिया गया.

भव्य बिश्नोई ने दिया धन्यवाद : नई जिम्मेदारी मिलने पर भव्य बिश्नोई ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि " हरियाणा प्रदेश प्रभारी का दायित्व सौंपने पर माननीय मुख्यमंत्री और बीजेपी का हार्दिक आभार. मैं हरियाणा प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाता हूं कि मैं उनकी आवाज़ बनूंगा और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा".

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है"

ये भी पढ़ें : सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात, लेकिन बड़ा सवाल क्या मान गये कुलदीप?

Last Updated :Apr 28, 2024, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.