ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट होंगे राज्यसभा उम्मीदवार, बीजेपी ने फाइनल किया नाम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 10:58 PM IST

mahendra bhatt
महेंद्र भट्ट

Mahendra Bhatt Rajya Sabha candidate from Uttarakhand भाजपा ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया. महेंद्र भट्ट वर्तमान में उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

देहरादूनः भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने सूची जारी करते हुए यूपी और उत्तराखंड के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किया है. भाजपा ने यूपी से 7 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया है. जबकि उत्तराखंड से 1 राज्य सभा सीट के लिए महेंद्र भट्ट के नाम का ऐलान किया है. राज्यसभा सांसद के तौर पर अनिल बलूनी का कार्यकाल खत्म होने के बाद चुनाव के तहत भाजपा ने उत्तराखंड राज्यसभा उम्मीदवार महेंद्र भट्ट का नाम घोषित किया है.

mahendra bhatt
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट.

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए एक बार फिर चौंकाया है. भाजपा ने उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नाम घोषित किया है. इससे पहले महेंद्र भट्ट चमोली के बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक भी रहे चुके हैं. हालांकि, 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वर्तमान में महेंद्र भट्ट बतौर उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

कौन हैं महेंद्र भट्ट: महेंद्र भट्ट वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. महेंद्र भट्ट, चमोली में पोखरी विकासखंड के ब्राह्मणथाला गांव के रहने वाले हैं. राजनेता होने के साथ ही महेंद्र भट्ट आंदोलनकारी भी रहे. महेंद्र भट्ट ने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया. महेंद्र भट्ट की रामजन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही. वे 15 दिन पौड़ी के कांसखेत में जेल में भी रहे. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस आंदोलन में भी वे पांच दिन पौड़ी जेल में रहे.महेंद्र भट्ट को अखिल भारतीय परिषद से पहचान मिली. वे 1991 से 1996 तक एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री, जिला संयोजक, जिला संगठन मंत्री, विभाग संगठन मंत्री रहे. 1997 में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह मंत्री रहे.

महेंद्र भट्ट का राजनीतिक करियर: महेंद्र भट्ट 1991 से 1996 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहे. इस दौरान वह सहसचिव थे. इसके बाद 1994 से 1998 तक वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संगठन मंत्री टिहरी रहे. 1998 से 2000 तक वे भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सचिव रहे. 2000 से 2002 तक वे भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव रहे. 2002 से 2004 तक वे भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्‍यक्ष रहे.

महेंद्र भट्ट 2002 से 2007 तक नंदप्रयाग विधान सभा से विधायक रहे. 2010 से 2012 तक वे राज्‍यमंत्री रहे. महेंद्र भट्ट बदरीनाथ विधान सभा से भी चुनाव जीते. 2017 से 2022 तक वे बदरीनाथ विधानसभा से विधायक रहे. इसके अलावा विभि‍न्‍न समितियों में भी सदस्‍य रहे. इनमें चारधाम देवस्‍थानम प्रबंधन बोर्ड प्राकलन समिति, आवास समिति, पलायन समिति, आवास आश्‍वासन समिति मुख्य है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड से इस बार 6 एमपी चुनकर जाएंगे संसद! जानिए क्या है ये माजरा

Last Updated :Feb 11, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.