ETV Bharat / bharat

12वीं पास कंगना के पास BMW, मर्सिडीज कारें, करोड़ों के गहने और 17.38 करोड़ का कर्ज - Kangana Ranaut Assets

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 2:43 PM IST

Updated : May 14, 2024, 3:38 PM IST

Kangana Ranaut Declares Assets: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के पास करोड़ों की कारें और गहने हैं. वो हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं लेकिन उनपर 17 करोड़ से ज्यादा का कर्ज भी है. नामांकन के दौरान दिए गए एफिडेविट में उनकी संपत्ति की जानकारी मिली है.

कंगना रनौत
कंगना रनौत (@KanganaTeam)

शिमला: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद थे. चुनाव लड़ने वाले हर शख्स की ओर से चुनाव आयोग को एक एफिडेविट यानी शपथ पत्र दिया जाता है. जिसमें वो प्रत्याशी अपनी शिक्षा से लेकर संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी साझा करता है. कंगना रनौत की ओर से भी ये जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक कंगना रनौत सिर्फ 12वीं पास हैं.

कंगना रनौत की संपत्ति का ब्यौरा

  • 6 किलो 700 ग्राम सोने के गहने
  • सोने के गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपये
  • 60 किलो चांदी है, जो बर्तन, गहने आदि के रूप में है
  • चांदी की कीमत 50 लाख रुपये
  • 3 करोड़ की कीमत के हीरे के गहने
  • कंगना के पास जो BMW कार है जिसकी कीमत 98 लाख से अधिक है
  • 58 लाख से अधिक कीमत की मर्सिडीज बेंज
  • 3.91 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक
  • 53,000 रुपये की कीमत का एक वेस्पा स्कूटर
  • कंगना के पास 2 लाख रुपये कैश हैं
  • कंगना पर 17.38 करोड़ का कर्ज है
  • उनके पास 28.73 करोड़ की चल संपत्ति हैं
  • 62.92 करोड़ की अचल संपत्ति
  • कुल 91.50 करोड़ की चल एवं अचल संपत्ति की मालकिन हैं
  • कंगना के खिलाफ 8 आपराधिक मामले चल रहे हैं

5 साल में पचास करोड़ की आय

कंगना रनौत के आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डालें तो हलफनामे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में पचास करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई है. दिलचस्प तथ्य ये है कि कंगना ने 2022-23 में 4.12 करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई है, जो कि 2018-19 की 12.09 करोड़ रुपए से काफी कम है. अन्य वित्तीय वर्ष के आंकड़ों को देखें तो 2019-20 में कंगना ने 10.31 करोड़ रुपए से अधिक की आय दिखाई. इसी तरह 2020-21 में ये आय 11.95 करोड़ रुपए थी. वर्ष 2021-22 की आय 12.30 करोड़ रुपए रही है.

निवेश के लिए LIC पर कंगना का भरोसा, 4.95 करोड़ की पचास पॉलिसी

कंगना रनौत का निवेश के लिए एलआईसी पर भरोसा है. क्वीन ने एलआईसी की कुल पचास पॉलिसी ली हुई हैं. इनमें 10-10 लाख की 49 और पांच लाख रुपए की एक पॉलिसी है. कंगना ने मणिकर्णिका फिल्म्स में 99990 रुपए के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं. इसके अलावा 1.20 करोड़ रुपए का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है. कंगना के पास मुंबई के पाली हिल एरिया में 21 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत का घर है. इसके अलावा मनाली में ढाई करोड़ का आवास है. साथ ही पंजाब के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट संपत्ति है. मुंबई वाले घर की इस वक्त मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपए से अधिक और मनाली वाले घर की मौजूदा बाजार कीमत 4.97 करोड़ रुपए से अधिक है.

कंगना के पास पश्चिमी मुंबई के खार में 15 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के फ्लैट हैं. इसके अलावा कुल्लू में दो खसरा नंबर की कीमत 95 लाख व 1.30 करोड़ की है. दिलचस्प बात है कि कंगना के पास कृषि व गैर कृषि भूमि नहीं है. कंगना के बैंक खातों में मुंबई में गोरेगांव की आईडीबीआई बैंक शाखा में 1.07 करोड़ रुपए जमा हैं. इसी बैंक की एक अन्य शाखा में 22 लाख रुपए से अधिक रकम जमा है.

करोड़ों की मालकिन है कंगना

लोकसभा चुनाव में मंडी की हॉट सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है. नामांकने के साथ दिए गए एफिडेविट के मुताबिक कंगना रनौत करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास करोड़ों रुपए कीमत की मर्सिडीज गाड़ियां, करोड़ों रुपए कीमत के गहने भी हैं. सोने, चांदी और हीरे के गहनों की कीमत करोड़ों रुपए में है. कंगना ने 17.38 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज भी देना है. हलफनामे के अनुसार कंगना ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. कुल मिलाकर कंगना के पास 91.50 करोड़ रुपए से अधिक की चल व अचल संपत्ति है. हलफनामे में कंगना ने दर्ज किया है कि उनके पास दो लाख रुपए कैश है. गाड़ियों की बात की जाए तो कंगना के पास 98 लाख रुपए से अधिक कीमत की बीएमडब्ल्यू, 3.81 करोड़ से अधिक की मर्सिडीज मेबैक गाड़ी है. कंगना के पास 58 लाख रुपए से अधिक कीमत की मर्सिडीज बैंज गाड़ी भी है. साथ ही 53 हजार रुपए से अधिक कीमत का वेस्पा स्कूटर है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के पास 6.7 किलो सोने के आभूषण हैं. इनकी कीमत 5 करोड़ रुपए है. इसके अलावा 50 लाख रुपए कीमत की साठ किलो चांदी गहनों, बर्तनों आदि के रूप में है. यही नहीं, उनके पास तीन करोड़ रुपए के हीरे के गहने भी हैं. भाजपा प्रत्याशी कंगना पर 17.38 करोड़ रुपए का कर्ज भी है. यानी उन्होंने उक्त रकम लोन के रूप में चुकानी है.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

ये भी पढ़ें: दसवीं पास सतपाल रायजादा की पत्नी के पास उनसे अधिक संपत्ति, कांगड़ा से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज भी करोड़पति

ये भी पढ़ें: करोड़पति अनुराग ठाकुर के नाम नहीं एक भी गाड़ी, पत्नी के पास लाखों के गहने और एक पिस्टल

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक, घरेलू विवाद सहित 14 आपराधिक मामले भी हैं दर्ज

Last Updated :May 14, 2024, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.