ETV Bharat / state

करोड़पति अनुराग ठाकुर के नाम नहीं एक भी गाड़ी, पत्नी के पास लाखों के गहने और एक पिस्टल - Anurag Thakur nomination

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 8:30 PM IST

Anurag Thakur Property Details: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार अनुराग ठाकुर के पास 5 करोड़ 53 लाख 52 हजार 77 रुपये और उनकी पत्नी के पास 17 लाख 67 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. सबसे बड़ी बात अनुराग ठाकुर और उनकी पत्नी के नाम पर कोई भी वाहन नहीं है.

Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Facebook Pic)

शिमला: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) हमीरपुर संसदीय सीट (hamirpur parliamentary seat) से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से जनता ने लगातार 4 बार जीताकर संसद भेजा है. इस बार अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा हैं. अनुराग ठाकुर ने आज अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है..

शपथपत्र में अनुराग ठाकुर ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उनके पास 1 लाख 25 हजार रुपये, जबकि पत्नी के पास 50 हजार रुपये कैश है. उनके बेटे जयदित्य ठाकुर के पास पांच हजार कैश और बैंक खाते में 1 लाख 26 हजार 998 रुपये हैं. उनके पास 103 ग्राम और पत्नी के पास 690 ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास एक पिस्टल भी मौजूद है. अनुराग ठाकुर 5 करोड़ 44 लाख 16 हजार 865 रुपये और उनकी पत्नी के पास 79 लाख 71 हजार 940 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं.

कुल्लू और जालंधर में जमीन
वहीं, अनुराग ठाकुर के पास 5 करोड़ 53 लाख 52 हजार 77 रुपये और पत्नी के पास 17 लाख 67 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. सबसे बड़ी बात अनुराग ठाकुर और उनकी पत्नी के नाम पर कोई भी गाड़ी नहीं है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक दंपत्ति के नाम पर कुल्लू और जालंधर में कुछ जमीन हैं.

नामांकन से पहले अवाहदेवी मंदिर में पूजा अर्चना
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नामांकन भरने के लिए आज दोपहर 12 बजे के करीब उपायुक्त कार्यालय परिसर पहुंचे. नामांकन से पूर्व अनुराग ठाकुर ने कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से पांचवीं बार अपनी जीत का दावा किया.

1 जून को हिमाचल में होगा मतदान
नामांकन भरने के बाद अनुराग ठाकुर ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके नये-नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस बार फिर से भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी और हिमाचल की चारों सीटों को भी पीएम मोदी की झोली में डालेगी. बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा की 4 सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. अनुराग ठाकुर अगर चुनाव जीतते हैं तो वो जीत का पंजा लगाकर संसद पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन, पांचवीं बार जीत का किया दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना - Anurag Thakur Filed Nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.