ETV Bharat / bharat

बाहुबली पवन पांडेय को अंबेडकरनगर जेल में आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती - Pawan Pandey heart attack in jail

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 8:47 AM IST

े्िु
े्िु

बाहुबली पवन पांडेय को अंबेडकरनगर जेल में हार्ट अटैक आ गया. उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है.

अंबेडकरनगरः जिला कारागार में बंद बाहुबली पवन पांडेय को बुधवार रात को हार्ट अटैक आ गया. माफिया को हार्ट अटैक की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने माफिया पवन पांडेय को लखनऊ रेफर कर दिय. पवन पांडे हत्या और जमीन हड़पने के एक प्रकरण में नवम्बर से जेल में बंद है. पवन पांडेय को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.

माफिया पवन पांडेय अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के चाचा है. बताया गया कि बुधवार रात करीब 11 बजे अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा. इस पर बंदी रक्षकों ने इसकी सूचना जेल अधीक्षक को दी. उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें लखनऊ ले जाया गया. वहां, उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बता दें कि माफिया पवन पांडेय पर प्रयागराज, मुंबई, अयोध्या और लखनऊ समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या, जमीन हड़पने समेत कई मुकदमे शामिल हैं. अंबेडकरनगर में बाहुबली पवन पांडेय के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. हत्या और जमीन हड़पने के मामले में पवन पांडेय जेल में कैद हैं.

पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद को भी हार्ट अटैक
अंबेडकरनगर में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज निषाद को हार्ट अटैक आ गया. आनन फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. धर्मराज को सीने में तेज दर्द के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया था. धर्मराज निषाद पूर्ववर्ती बसपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. पिछली विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए थे और अकबरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. भाजपा नेता अनिल मिश्रा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर धर्मराज निषाद को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंः बनारस: महाश्मशान मणिकर्णिका पर मसान की होली में उमड़ा जनसैलाब, जलती चिताओं के बीच खेली गई भस्म से होली

ये भी पढ़ेंः इस बार हाई राइज बिल्डिंग में भी बनेंगे वोटिंग बूथ, सीनियर सिटीजन घर बैठे कर सकेंगे मतदान -

Last Updated :Mar 22, 2024, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.